Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने इंडिगो के एमडी राहुल भाटिया को किया तलब, 30 अगस्त को पेश होने को कहा

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 01:35 PM (IST)

    Notice To Indigo MD लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने हवाई अड्डों पर सांसदों को उचित शिष्टाचार और सुविधाएं न देने के आरोप पर प्रोटोकॉल उल्लंघन की शिकायतों के मामले में इंडिगो के एमडी राहुल भाटिया (MD Rahul Bhatia) को 30 अगस्त को तलब किया है। दरअसल कई सांसदों ने इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) पर फैसिलिटी उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    इंडिगो के एमडी को लोकसभा की विशेषाधिकारी समिति ने भेजा नोटिस

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने इंडिगो के एमडी राहुल भाटिया को 30 अगस्त को तलब किया है। दरअसल, समिति ने हवाई अड्डों पर सांसदों को उचित शिष्टाचार और सुविधाएं न देने के आरोप पर प्रोटोकॉल उल्लंघन की शिकायतों के मामले में राहुल भाटिया को तलब किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिगो एयरलाइंस के MD को किया तलब

    30 अगस्त को इंडिगो एयरलाइंस के एमडी राहुल भाटिया को तलब किया है। कई सांसदों ने इंडिगो एयरलाइंस पर सांसदों को मिलने वाले प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने और फैसिलिटी उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया है। इसी मामले पर अपना पक्ष रखने के लिए राहुल भाटिया को 30 अगस्त को पेश होने के लिए कहा गया है।

    अधीर रंजन चौधरी को भी किया तलब

    कांग्रेस नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी को भी लोकसभा की प्रिविलेज कमेटी ने 30 अगस्त को तलब किया है। 18 अगस्त को अधीर रंजन चौधरी को लेकर विशेषाधिकार कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें फैसला किया गया था कि उनको अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा।

    अधीर रंजन चौधरी पर संसद के मानसून सत्र के दौरान सदन की गरिमा के खिलाफ काम करने का आरोप है। साथ ही, कमेटी ने बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को भी उनकी शिकायत पर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है।