Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगोड़े मेहुल चोकसी की पत्नी का बारबरा जबरिका पर पलटवार, पति को लेकर सनसनीखेज दावों को झूठा बताया

    By TaniskEdited By:
    Updated: Thu, 10 Jun 2021 01:59 PM (IST)

    भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की पत्नी प्रीति चोकसी ने गुरुवार को समाचार एजेंसी एएनआइ को दिए एक साक्षात्कार में अपने पति को लेकर बारबरा जबरिका के दावों को झूठा बताया। मेहुल की कथित प्रेमिका बारबरा ने उसके खिलाफ कई सनसनीखेज दावे किए हैं।

    Hero Image
    भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी । (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एएनआइ। भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की पत्नी प्रीति चोकसी ने गुरुवार को समाचार एजेंसी एएनआइ को दिए एक साक्षात्कार में अपने पति को लेकर बारबरा जबरिका के दावों को झूठा बताया। भारतीय मीडिया को दिए अपने साक्षात्कार में मेहुल की कथित प्रेमिका बारबरा ने उसके खिलाफ कई सनसनीखेज दावे किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने कहा था मेहुल ने खुद का नाम राज बताया था। प्रीति ने इस दावे को झूठा बताया और कहा कि आज एक बच्चा भी इंटरनेट पर रिवर्स गूगल सर्च और और सोशल मीडिया जैसी तकनीकों से अपने दोस्तों के बारे में सबकुछ पता कर लेता है। यह केवल कुछ सेकंड का काम होता है। क्या हम पाषाण युग में रह रहे हैं?

    प्रीति चोकसी ने आगे कहा कि वॉट्सऐप मैसेज सरफेसिंग का कंटेंट बदलकर या फोटोशॉप जैसे सॉफ्टवेयर के माध्यम से आसानी से बनाया जा सकता है। इसकी प्रामाणिकता के लिए कोई सबूत नहीं है। इस मामले को लेकर हंगामे के बाद भी यह कैसे संभव हो सकता है कि इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स वाली यह महिला इससे अंजान हो और अपने दोस्त के बचाव में बोलने के लिए सामने नहीं आई?

    प्रीति चोकसी ने यह भी कहा कि अगर उसके पति द्वारा दी गई जानकारी झूठी है, तो वह एकमात्र लिंक का खुलासा करके अपनी पूरी प्रतिष्ठा को जोखिम में क्यों डालेगा, जिससे उसकी कहानी विफल हो सकती है? ये फर्जी दावे केवल उसके पति की गलत छवि पेश करने के लिए किए गए हैं। मेहुल की पत्नी ने आगे कहा, 'मेरी जानकारी के अनुसार उसका अंतिम नाम जबरिका है और मुझे लगता है कि वह कहां है किसी को नहीं बता रही है, तो उसकी बातें कैसे विश्वसनीय हो सकती हैं?'

    इससे पहले मेहुल चोकसी ने बारबरा पर आरोप लगाया था कि वह उसके अपहरण के पूरी साजिश में शामिल थी। भारतीय मीडिया को दिए साक्षात्कार में बारबरा जबरिका ने पुष्टि की कि जिस दिन मेहुल का कथित रूप से अपहरण किया गया था, उस दिन वह उससे नाश्ते पर मिली थी, लेकिन इसके बाद वह हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई और उस दिन द्वीप के दूसरी तरफ थी। मेहुल चोकसी 23 मई को एंटीगुआ से लापता हो गया था और डोमिनिका में पकड़ा गया था।