Princess Diana Death: प्रिंसेज डायना की पैपराजी के कारण गई थी सड़क हादसे में जान, 26 साल बाद ताजा हुई यादें
ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। बता दें कि दो घंटे तक पैपराजी ने उनका पीछा किया था। हालांकि इस घटना ने प्रिंसेस डायना के साथ हुए हादसे की यादें ताजा कर दी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। बता दें कि दो घंटे तक पैपराजी ने उनका पीछा किया था। इसके चलते उनकी कार कई बार हादसे का शिकार होने से बची। हालांकि, इस घटना ने प्रिंसेस डायना के साथ हुए हादसे की यादें ताजा कर दी है।
एक्सीडेंट में हुई थी प्रिंसेस डायना की मौत
दरअसल, प्रिंसेस डायना की जिस हादसे में मौत हुई थी। उस दौरान पैपराजी प्रिंसेस डायना की गाड़ी का पीछा कर रहे थे, तभी उनसे बचने के चक्कर में डायना की गाड़ी दुघर्टना का शिकार हो गई थी और इस हादसे में उनकी दुखद मौत हो गई थी। इसके अलावा हादसे में डायना के पार्टनर डोडी फायेद और कार ड्राइवर की भी मौत हो गई थी। ये हादसा साल 1997 में हुआ था।
डायना की मौत को लेकर हुए अलग-अलग तरह के दावे
वेल्स की राजकुमारी डायना की 26 साल पहले पेरिस में पोंट डी ल'अल्मा सुरंग में एक कार हादसे में मौत हुई थी। उनकी मृत्यु पर दुनिया भर में शोक व्यक्त किया गया था। हालांकि, डायना की मौत के बाद कई तरह के सवाल भी उठे थे। उनकी मौत को लेकर अलग-अलग तरह के दावे भी किए गए, लेकिन किसी भी दावे को सही नहीं ठहराया गया है।
अपनी मां की मौत पर क्या बोले थे प्रिंस हैरी
वहीं, अपनी मां की मौत पर प्रिंस हैरी ने कहा था कि मुझे लगता है कि सबसे मुश्किल चीजों में से एक यह तथ्य है कि सुरंग में उनका पीछा करने वाले वही लोग थे, जो उनकी तस्वीरें ले रहे थे। जबकि वह अभी भी कार की पिछली सीट पर मर रही थीं। उन्होंने कहा कि विलियम और मैं यह जानते हैं। हमें यह कई बार उन लोगों द्वारा बताया गया है जो जानते हैं कि मामला यही था। उन्होंने जोर देकर कहा कि जो लोग दुर्घटना का कारण बने उन्होंने मदद करने के बजाय उनकी मौत की तस्वीरें ली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।