बहन को ढांढस देने पहुंचीं मिसेज पीएम
प्रधानमत्री डा. मनमोहन सिह की पत्नी गुरशरण कौर गुरूवार शाम को अपनी बीमार बड़ी बहन थनतर कौर का हाल जानने और भाजे के निधन पर ढाढस बधाने डीएमसी अस्पताल ...और पढ़ें

लुधियाना [जासं]। प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर गुरूवार शाम को अपनी बीमार बड़ी बहन थनंतर कौर का हाल जानने और भांजे के निधन पर ढांढस बधाने डीएमसी अस्पताल पहुंचीं। धनंतर कौर के बेटे जेपी सिंह का सोमवार को कैंसर के कारण दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था। बेटे की मौत की खबर के बाद पहले से बीमार चल रही 83 वर्षीय धनंतर कौर की हालत ज्यादा खराब हो गई और बुधवार मध्यरात्रि को उन्हें डीएमसीएच में भर्ती करवाया गया।
लीवर कैंसर से पीड़ित बहन का हाल जानने के साथ-साथ भांजे की मृत्यु पर अफसोस जताने गुरशरण कौर दिल्ली से सड़क मार्ग से महानगर पहुंचीं। शाम को वे पंजाब एर्ग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी [पीएयू] परिसर में स्थित सटन हाउस पहुंची। वहां करीब आधा घंटा रुकने के बाद वे प्राइवेट गाड़ी में डीएमसीएच अस्पताल में बहन से मिलने पहुंचीं। यहां उनकी दूसरी बहन सुरिंदर कौर व उनके पति एमएस सभ्रवाल के अलावा अन्य रिश्तेदार मौजूद थे।
सभ्रवाल के अनुसार, सोमवार को बेटे जेपी सिंह के निधन की खबर आने के बाद धनंतर कौर को बड़ा सदमा लगा और इसी गम में उनका स्वास्थ्य और बिगड़ गया। अस्पताल में दाखिल कराने के बाद उन्हें दो यूनिट रक्त चढ़ाया जा चुका है।
गुरशरण कौर ने उनकी बहन का इलाज कर रहे डाक्टरों डा. संदीप पुरी व डा. दिनेश गुप्ता से उनकी स्थिति के बाबत जानकारी ली। करीब एक घंटा वहां परिजनों के साथ दुख प्रकट करने के बाद वे वापस पीएयू स्थित सटन हाउस को रवाना हो गईं। रिश्तेदारों के मुताबिक वे शुक्त्रवार को मोहाली में स्व. जेपी सिंह के भोग में शामिल होंगी।
उधर, धनंतर कौर का इलाज कर रहे डाक्टरों ने बताया कि रात में ब्लीडिंग होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उस समय उनका हीमोग्लोबिन 8.1 था, आज शाम इलाज के बाद यह बढ़ कर 9.6 हो गया है, लेकिन अभी उन्हें खून की जरूरत है। डाक्टरों के मुताबिक उनकी स्थिति जानने के लिए एंडोस्कोपी करवाने को कहा गया है। इससे पहले भी सितंबर महीने में धनंतर कौर को पीलिया हो गया था। उस समय उनका इलाज दीवान अस्पताल में हुआ था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।