Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली पहुंचे कतर के अमीर तमीम बिन हमद, पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 08:23 PM (IST)

    कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी दो दिवसीय भारत की राजकीय यात्रा पर पहुंचे हैं। कतर के अमीर का विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड हुआ। उनका स्वागत करने के लिए खुद पीएम मोदी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। अपनी यात्रा के दौरान वे विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे।

    Hero Image
    इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे पीएम (फोटो: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी दो दिवसीय भारत की राजकीय यात्रा पर पहुंचे हैं। कतर के अमीर का विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीयहवाई अड्डे पर लैंड हुआ। उनका स्वागत करने के लिए खुद पीएम मोदी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीयहवाई अड्डे पर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी यात्रा के दौरान वे विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे।

    ऊर्जा और कारोबारी संबंधों पर होगी बात

    भारत की दो दिवसीय यात्रा पर कतर के अमीर तमीम बिन हमीद अल-थानी सोमवार को पहुंचे और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता होगी। इसमें ऊर्जा और कारोबारी संबंधों पर ही मुख्य तौर पर बात होगी।

    भारत कतर के सरकारी निवेश फंड से ज्यादा निवेश आकर्षित करने की भी कोशिश कर रहा है और दोनों नेताओं के बीच होने वाली वार्ता में यह भी एक प्रमुख मुद्दा होगा। पश्चिम एशिया में लगातार तनाव के माहौल को देखते हुए कतर भारत के साथ रक्षा संबंधों को भी मजबूत बनाने पर जोर दे रहा है। इस बारे में एक अहम घोषणा किए जाने की संभावना है।