Murli Manohar Joshi Birthday: पीएम मोदी ने मुरली मनोहर जोशी को दी जन्मदिन की बधाई, बताया मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। पीएम मोदी ने इस दौरान उन्हें मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत बताया। मालूम हो कि भाजपा नेता आज 90 साल के हो गए हैं। जोशी 80 और 90 के दशक के अंत में पार्टी की पहली लहर के दौरान पार्टी के प्रमुख चेहरों में से एक थे।

पीटीआई, नई दिल्ली। Murli Manohar Joshi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। पीएम मोदी ने इस दौरान उन्हें मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत बताया। मालूम हो कि भाजपा नेता आज 90 साल के हो गए हैं।
पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि डॉ. मुरली मनोहर जोशी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। सार्वजनिक सेवा और विद्वतापूर्ण गतिविधियों में उनके व्यापक योगदान ने हमारे राष्ट्र को गहराई से समृद्ध किया है। उन्होंने कहा कि मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत शैक्षिक उन्नति के प्रति उनके प्रयासों ने एक अमिट छाप छोड़ी है। इस विशेष दिन पर हम उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की प्रार्थना करते हैं।
Birthday wishes to Dr. Murli Manohar Joshi Ji. His extensive contributions to public service and scholarly pursuits have deeply enriched our nation. A guiding light and a source of inspiration, his efforts towards educational advancement have left an indelible mark. On this…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2024
वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे हैं जोशी
जोशी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं, जो 80 और 90 के दशक के अंत में पार्टी की पहली लहर के दौरान पार्टी के प्रमुख चेहरों में से एक थे। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वह मंत्री भी रहे चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।