Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lal Bahadur Shastri: पीएम मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर किया याद, ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 02 Oct 2023 08:28 AM (IST)

    पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया। पीएम मोदी ने विजयघाट पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया। पीएम मोदी ने उनकी सादगी और देश के प्रति उनके समर्पण को याद किया।

    Hero Image
    पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। देश में आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन किया है। इस बार पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयघाट पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, 'लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। उनकी सादगी और देश के प्रति समर्पण और 'जय जवान, जय किसान' का नारा आज भी देश की पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए गूंजता है। भारत की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और चुनौतीपूर्ण समय में उनका नेतृत्व अनुकरणीय है। हम सदैव सशक्त भारत के उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए कार्य करते रहेंगे।'

    उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती पर विजयघाट पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की।

    वहीं, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती पर विजयघाट पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की।