Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मोदी और UAE स्थित डीपी वर्ल्ड के CEO ने की बैठक, भारत में संभावित निवेश योजनाओं पर हुई चर्चा

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 09 Jan 2024 08:07 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गांधीनगर में अमीराती बहुराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स कंपनी डीपी वर्ल्ड के ग्रुप चेयरमैन और सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलेयम के साथ बैठक की। पीएम मोदी और सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलेयम ने भारत में निवेश करने और उसको बढ़ाने की योजना पर चर्चा की। सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलेयम ने कहा यह एक बेहतरीन मुलाकात थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बेहतरीन इंसान हैं।

    Hero Image
    अमीराती बहुराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स कंपनी डीपी वर्ल्ड के ग्रुप चेयरमैन और सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलेयम (फोटो- ANI)

    एएनआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गांधीनगर में अमीराती बहुराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स कंपनी डीपी वर्ल्ड के ग्रुप चेयरमैन और सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलेयम के साथ बैठक की। पीएम मोदी और सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलेयम ने भारत में निवेश करने और उसको बढ़ाने की योजना पर चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अमीराती बहुराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स कंपनी डीपी वर्ल्ड के ग्रुप चेयरमैन और सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलेयम ने कहा, "यह एक बेहतरीन मुलाकात थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बेहतरीन इंसान हैं। उनकी ऊर्जा, दूरदर्शिता ही हमें प्रेरित करती है।"

    भारत में निवेश और इसके विस्तार के बारे में हुई चर्चा

    उन्होंने आगे कहा,"हमने भारत में अपने निवेश और इसके विस्तार के बारे में चर्चा की। हम औद्योगिक भूमि का अधिग्रहण कर रहे हैं, हम भारत में विभिन्न क्षेत्रों में मैन्युफैक्चरिंग में निवेश करेंगे...।"

    हमने भारत में लगभग 2.5 बिलियन डॉलर का किया निवेश 

    निवेश पर अमीराती बहुराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स कंपनी डीपी वर्ल्ड के ग्रुप चेयरमैन और सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलेयम ने कहा, "...हम भारत के लिए बहुत प्रतिबद्ध हैं। हमने लगभग 2.5 बिलियन डॉलर का निवेश किया है और हम अगले 3 वर्षों में इन परियोजनाओं में और अधिक निवेश करने जा रहे हैं।

    'हम लगभग 20 वर्षों से भारत में हैं'

    सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलेयम ने कहा, "भारत में हमारा एक लंबा इतिहास है। हम लगभग 20 वर्षों से भारत में हैं। इसलिए, बाजार का हमारा संचालन और ज्ञान हमें साहस और आत्मविश्वास देता है और पीएम मोदी की नीतियां... हमें प्रेरित कर रही हैं और हमें भारत में और भी अधिक करने की अनुमति दे रही हैं। पीएम मोदी और यूएई के बीच संबंध बहुत मजबूत हैं...फरवरी में हम मंदिर खोलने जा रहे हैं जो वास्तव में दोनों देशों के बीच भाईचारे के रिश्ते का संकेत है...।"

    यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने राष्ट्रीय खेल और साहसिक पुरस्कार 2023 के विजेताओं को बधाई दी, कहा- वैश्विक मंच पर भारत का झंडा ऊंचा किया