Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजदीप सरदेसाई के ट्वीट पर राष्ट्रपति भवन को आपत्ति, प्रेस सचिव ने इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन को लिखा कड़ा पत्र

    दरअसल 23 जनवरी को नेताजी के 125वें जन्मदिन के अवसर पर राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट किया था कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जिस चित्र का अनावरण किया है वह एक बंगाली अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी का है। राजदीप सरदेसाई का यह ट्वीट इंटरनेट में वायरल हो गया था।

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Updated: Sat, 30 Jan 2021 10:48 PM (IST)
    Hero Image
    राजदीप सरदेसाई ने नेताजी की जगह अभिनेता के चित्र का अनावरण होने का किया था दावा

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र के बाबत पत्रकार राजदीप सरदेसाई के ट्वीट पर गंभीर आपत्ति जताते हुए राष्ट्रपति भवन ने इंडिया टुडे ग्रुप से संबंध न रखने की मंशा जाहिर कर दी है। सरदेसाई फिलहाल इसी ग्रुप से संबंध रखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल 23 जनवरी को नेताजी के 125वें जन्मदिन के अवसर पर राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट किया था कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जिस चित्र का अनावरण किया है वह एक बंगाली अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी का है। उनका ट्वीट इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो कई अन्य पत्रकारों ने उस पर टिप्पणियां करना शुरू कर दिया। इससे काफी किरकिरी हुई।

    राष्ट्रपति भवन जैसी उच्च संवैधानिक संस्था को विवादों में घसीटा

    तीन दिन पहले राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय कुमार सिंह की ओर से इंडिया टुडे ग्रुप के प्रधान संपादक अरुण पुरी को पत्र लिखकर इस मामले में कड़ी आपत्ति जताई गई। लिखा गया है कि यह शर्मनाक है कि कुछ पत्रकारों ने खास मंशा से तथ्यों की परख किये बिना न सिर्फ गलत जानकारी दी बल्कि राष्ट्रपति भवन जैसी उच्च संवैधानिक संस्था को विवादों में घसीटा।

    सुभाष चंद्र बोस के परिवार वालों ने चित्र की पुष्टि की

    नेताजी के परिवार के सदस्य की ओर से पुष्ट किया गया कि चित्र नेताजी का ही है फिर भी उक्त पत्रकार की ओर क्षमा तक नहीं मांगी गई। अजय सिंह ने लिखा कि राष्ट्रपति भवन ऐसी घटना से आहत है और इंडिया टुडे ग्रुप से संबंध की समीक्षा करने को बाध्य है।