Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20: प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया नहीं 'भारत' के नाम से भेजा गया विदेशी मेहमानों को न्योता, कांग्रेस नेता का दावा

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि राष्ट्रपति भवन में 9 सितंबर को होने वाले G20 के डिनर के आमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल के जरिए लिखा कि जी20 रात्रिभोज के लिए सामान्य प्रोटोकॉल President Of India की बजाय President Of Bharat के नाम पर निमंत्रण भेजा गया है।

    By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Tue, 05 Sep 2023 12:12 PM (IST)
    Hero Image
    G20 के डिनर के आमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया: जयराम रमेश ने किया दावा।(फोटो सोर्स: जागरण)

    नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) का आयोजन किया जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपित समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष कुछ ही दिनों में हमारे देश में आने वाले हैं। भारत की कोशिश है कि इस उपलक्ष्य पर इन राजनेताओं की मेहमाननवाजी की खास तरीके से की जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि राष्ट्रपति भवन में 9 सितंबर को होने वाले G20 के डिनर के आमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है।

    जयराम रमेश ने मोदी सरकार को घेरा

    जयराम रमेश ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट एक लिखा,"तो ये खबर वाकई सच है. राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी20 रात्रिभोज के लिए सामान्य प्रोटोकॉल 'President Of India' की बजाय 'President Of Bharat' के नाम पर निमंत्रण भेजा है. अब, संविधान में अनुच्छेद 1 हो सकता है: "भारत, जो इंडिया था, राज्यों का एक संघ होगा।" लेकिन अब इस "राज्यों के संघ" पर भी हमला हो रहा है।"

    भाजपा नेताओं की मांग- संविधान से हटे शब्द इंडिया

    इससे पहले मंगलवार को भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने भारतीय संविधान में लिखे इंडिया शब्द का विरोध किया है।

    उन्होंने कहा कि "पूरा देश मांग कर रहा है कि हमें 'इंडिया' की जगह 'भारत' शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए... 'इंडिया' शब्द अंग्रेजों द्वारा दी गई एक गाली है जबकि 'भारत' शब्द... हमारी संस्कृति का प्रतीक...मैं चाहता हूं कि हमारे संविधान में बदलाव हो और इसमें 'भारत' शब्द जोड़ा जाए।

    कुछ दिनों पहले भाजपा के राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने भी संविधान से इंडिया शब्द हटाकर भारत शब्द के इस्तेमाल की मांग की है। उनका कि इंडिया शब्द औपनिवेशिक दासता का प्रतीक है।

    कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि आगमी संसद के विशेष सत्र में केंद्र सरकार संविधान से 'इंडिया' शब्द हटाने के लिए विधेयक ला सकती है। सूत्रों ने दावा किया कि इससे जुड़े प्रस्ताव की तैयारियां जारी हैं।

    हिमंत ने लिखा रिपब्लिक ऑफ भारत

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा,"रिपब्लिक ऑफ भारत खुश और गौरवान्वित है कि हमारी सभ्यता साहसपूर्वक अमृत काल की ओर आगे बढ़ रही है"

    भारत नहीं आ रहे पुतिन और जिनपिंग

    बता दें कि रूस के बाद चीन के राष्ट्रपति ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लेने का एलान किया है हालांकि दोनों देशों का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल इसमें हिस्सा लेगा। यूक्रेन विवाद का साया पूरी बैठक पर पड़ने की संभावना है।

    जी-20 संगठन में 19 देश (अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडिया, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिणी अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन और अमेरिका) और यूरोपीय संघ हैं। इन देशों में विश्व की दो तिहाई आबादी रहती है जबकि इनके पास दुनिया की कुल जीडीपी का 85 फीसद है और कुल वैश्विक कारोबार का भी 75 फीसद इनके पास है।

    ये भी पढ़ें: Parliament Special Session: संविधान से 'इंडिया' शब्द हटाने की तैयारी, विशेष सत्र में विधेयक ला सकती है सरकार