Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्या आप कन्नड़ जानती हैं?' राष्ट्रपति मुर्मु से सिद्दरमैया ने पूछा; ये मिला जवाब

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के बीच कन्नड़ भाषा को लेकर हुई बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। सिद्दरमैया ने राष्ट्रपति से पूछा कि क्या वो कन्नड़ जानती हैं जिस पर उन्होंने कहा कि वो कन्नड़ नहीं जानतीं लेकिन सीखने का प्रयास करेंगी। राष्ट्रपति के इस जवाब की सोशल मीडिया पर सराहना हो रही है।

    Hero Image
    राष्ट्रपति के जवाब ने लोगों का दिल जीत लिया (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के बीच कन्नड़ भाषा को लेकर हुई बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिद्दरमैया ने राष्ट्रपति मुर्मु से पूछा कि क्या वो कन्नड़ भाषा जानती हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर राष्ट्रपति ने जो जवाब दिया, उसने लोगों का दिल जीत लिया। राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि मैं कन्नड़ भाषा नहीं जानती, लेकिन मैं इसे सीखने का जरूर प्रयास करूंगी। राष्ट्रपति के इस जवाब की सोशल मीडिया पर लोग काफी सराहना कर रहे हैं।

    मैसूर पहुंची थी राष्ट्रपति मुर्मु

    दरअसल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज मैसूर पहुंची थीं। यहां उनका कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने स्वागत किया। इसके बाद राष्ट्रपति अखिल भारतीय वाणी एवं श्रवण संस्थान में हीरक जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुईं।

    कार्यक्रम के दौरान जब सिद्दरमैया अपना संबोधन दे रहे थे, तो उन्होंने कन्नड़ में बोलना शुरू किया। इसके बाद वह थोड़ी देर के लिए रुके और राष्ट्रपति मु्र्मु की ओर देखकर मुस्कुराते हुए पूछा कि क्या आप कन्नड़ जानती हैं। फिर सिद्दरमैया ने कहा कि मैं कन्नड़ में अपनी बात रखूंगा।

    सिद्दरमैया के सवाल का दिया जवाब

    सिद्दरमैया के इस सवाल का प्रेसिडेंट मुर्मु ने जवाब देते हुए कहा, 'मैं मुख्यमंत्री को बताना चाहती हूं कि कन्नड़ मेरी मातृभाषा नहीं है। फिर भी मैं अपने देश की सभी भाषाओं, संस्कृतियों और परंपराओं को गहराई से संजोती हूं। मैं उनमें से प्रत्येक के प्रति गहरा सम्मान और आदर रखती हूं।'

    उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि हर कोई अपनी भाषा को जीवित रखे, अपनी परंपराओं और संस्कृति को बचाए रखे और उस दिशा में आगे बढ़े। मैं इसके लिए अपनी शुभकामनाएं देती हूं। और मैं धीरे-धीरे कन्नड़ सीखने का प्रयास जरूर करूंगी।

    यह भी पढ़ें- 'कभी-कभी हमें झुकना पड़ता है...', किस मुद्दे पर CM सिद्दरमैया ने कही ये बात; योगी आदित्यनाथ का भी किया जिक्र

    comedy show banner