Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Report: दो साल से चल रही थी इजरायल पर हमास के हमले की तैयारी, पांच से कम लोगों को थी इसकी जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 01:46 AM (IST)

    इजरायल पर हमास के हमले की तैयारी दो साल से चल रही थी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हमास के शीर्ष अधिकारी अली बराका ने गुरुवार को कहा कि पिछले हफ्ते इजरायल पर हमले से पहले हमास के पांच से भी कम नेताओं को इस बारे में पता था। इस हमले में गाजा में 1417 लोग मारे गए हैं। वहीं इजरायल में 1300 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

    Hero Image
    इजरायल पर हमास के हमले की तैयारी दो साल से चल रही थी। (फोटो- एपी)

    आईएएनएस, नई दिल्ली। इजरायल पर हमास के हमले की तैयारी दो साल से चल रही थी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हमास के शीर्ष अधिकारी अली बराका ने गुरुवार को कहा कि पिछले हफ्ते इजरायल पर हमले से पहले हमास के पांच से भी कम नेताओं को इस बारे में पता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमास हमले को लेकर खुलासा

    डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, बराका ने एक अरब समाचार चैनल के साथ इंटरव्यू में पिछले कुछ वर्षों से हमास ने गाजा में शासन करने पर ध्यान केंद्रित करने का दावा करके दुनिया के सामने अपनी अलग छवि पेश की। यह छवि इजरायल पर बड़े हमले की तैयारी गुप्त रूप से करने की हमास की रणनीति की हिस्सा थी।

    बड़े हमले की तैयारी कर रहा था हमास

    बराका ने स्वीकारा, हमने उन्हें यह सोचने पर मजबूर किया कि हमास गाजा पर शासन करने में व्यस्त है, लेकिन गुप्त तरीके से बड़े हमले की तैयारी चल रही थी। उन्होंने कहा कि हम इस हमले की तैयारी दो साल से कर रहे थे।बराका की टिप्पणियों में स्पष्ट होता है कि हमास फलस्तीन के लोगों को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहा है।

    यह भी पढ़ेंः 'हमास हमले में साफ तौर से ईरान का हाथ', इजरायली राजदूत बोले- लड़ाकों को प्रशिक्षित करने में कर रहा मदद

    इजरायली हमले के बाद हमास ने नागरिकों को क्या कहा?

    डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार जब इजरायल ने जवाबी हमले शुरू किए तो हमास ने कथित तौर पर नागरिकों को संदेश भेजकर उन्हें अपनी जगह पर रहने के लिए कहा, जबकि इजरायल सरकार ने हमले शुरू होने से पहले गाजा में नागरिकों को बाहर निकलने के लिए बार-बार संदेश भेजे।

    यह भी पढेंः Israel-Hamas: इजरायल का वो नरसंहार, जिससे रूह कांप गई... हमास के आतंकियों ने जिसे पाया उसे गोलियों से भून दिया