Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों को दिए जाने वाले कृषि कर्ज के लक्ष्य में 10 फीसद बढ़ोतरी की तैयारी

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 21 Jan 2019 12:32 AM (IST)

    किसानों को दिया जाने वाला कर्ज पिछले कई वर्षो से अपने लक्ष्य से ऊपर चला जा रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    किसानों को दिए जाने वाले कृषि कर्ज के लक्ष्य में 10 फीसद बढ़ोतरी की तैयारी

    नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्र सरकार किसानों को दिए जाने वाले कर्ज के लक्ष्य में अगले वित्त वर्ष (2019-20) के लिए 10 फीसद बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है। सूत्रों ने कहा कि पहली फरवरी को प्रस्तावित अंतरिम बजट में सरकार किसानों को दिए जाने वाले कर्ज का लक्ष्य बढ़ाकर 12 लाख करोड़ रुपये कर सकती है। चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार ने कृषि कर्ज के मद में 11 लाख करोड़ रुपये बांटने का लक्ष्य रखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों ने कहा कि किसानों को दिए जाने वाले कर्ज का लक्ष्य पिछले कई वर्षो से लगातार बढ़ाया जा रहा है। अगले वित्त वर्ष के लिए भी इसमें 10 फीसद तक बढ़ोतरी की संभावना है।

    किसानों को दिया जाने वाला कर्ज पिछले कई वर्षो से अपने लक्ष्य से ऊपर चला जा रहा है। पिछले वित्त वर्ष (2017-18) के दौरान सरकार ने किसानों में 10 लाख करोड़ रुपये कर्ज बांटने का लक्ष्य रखा था। लेकिन पूरे वित्त वर्ष में यह 11.68 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। उससे पिछले वित्त वर्ष में सरकार ने इस मद में नौ लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया था, जबकि उसे 10.66 लाख करोड़ रुपये का कृषि कर्ज देना पड़ा था।