Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Praveen Nettaru Murder Case: भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार, 3 अभी भी फरार

    By Achyut KumarEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2022 09:45 AM (IST)

    Praveen Nettaru Murder Case भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या मामले में पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अभी भी तीन आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। इसमें मुख्य आरोपी भी शामिल है।

    Hero Image
    Praveen Nettaru murder case: सात आरोपी गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार (फाइल फोटो)

    मंगलुरु (कर्नाटक), एजेंसी। Praveen Nettaru Murder Case: कर्नाटक की मंगलुरु पुलिस ने बुधवार को कहा कि उन्होंने भाजपा युवा नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। इसमें मुख्य आरोपी भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलुरु के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) आलोक कुमार ने कहा कि पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) फरार तीन आरोपियों के लिए वारंट जारी करेगी। उन्होंने कहा, 'हम पहले ही प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुके हैं। तीन और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना बाकी है।'

    पुलिस ने एनआइए के साथ की समीक्षा बैठक

    पुलिस ने बुधवार को बेल्लारे में एनआइए के साथ विभिन्न जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक से पहले कुमार ने कहा, 'हम प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। एनआइए भी हमारे साथ है। हम (कर्नाटक पुलिस और एनआइए) अदालत के माध्यम से फरार आरोपियों को वारंट जारी करेंगे और उनकी संपत्ति को जब्त करेगी।'

    कुमार ने कहा कि पुलिस को तीन मुख्य आरोपियों के परिवार, पता और अन्य विवरणों के बारे में पता है लेकिन किसी ने उन्हें परेशान किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए सबूत भी जुटा रहे हैं कि इस मामले में पीएफआई शामिल है या नहीं।

    'हम पीएफआइ के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर रहे हैं'

    कुमार ने कहा, 'हम सुनिश्चित करेंगे कि पीएफआई इस मामले में शामिल है या नहीं। हम बिना किसी सबूत के सीधे तौर पर कुछ नहीं कह सकते। हम सबूत इकट्ठा कर रहे हैं।'

    भाजपा कार्यकर्ता की हत्या में PFI का हाथ

    कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने घटना पर बयान देते हुए कहा कि इसमें चरमपंथी पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) और इसकी राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) की संलिप्तता का संदेह है।

    19 जुलाई को प्रवीण नेट्टारू की हत्या

    19 जुलाई की देर शाम दक्षिण कन्नड़ के बेल्लारे में एक बाइक पर अज्ञात लोगों ने भाजपा के युवा कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू पर घातक हथियारों से हमला कर दिया।  जब भाजपा युवा मोर्चा के नेता की हत्या हुई, वह अपने घर की ओर जा रहे थे। हत्या के बाद दक्षिण कन्नड़ जिले के कई हिस्सों में तनाव व्याप्त है। हत्या को लेकर जिले के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी हुए।

    comedy show banner
    comedy show banner