प्रणब मुखर्जी ने अपनी बेटी से कहा था: सोनिया मुझे पीएम नहीं बनाएंगी, राहुल गांधी को दी थी यह सलाह...
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 2004 में केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनने के समय अपनी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी से कहा था सोनिया गांधी मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनाएंगी। शर्मिष्ठा ने अपनी आने वाली पुस्तक इन प्रणब माई फादर ए डाटर रिमेम्बर्स में सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हटने के फैसले के बाद अपने पिता के साथ फोन पर हुए संवाद का उल्लेख किया है।

पीटीआई, पीटीआई। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 2004 में केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनने के समय अपनी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी से कहा था, 'सोनिया गांधी मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनाएंगी।' शर्मिष्ठा ने अपनी आने वाली पुस्तक 'इन प्रणब, माई फादर: ए डाटर रिमेम्बर्स' में सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हटने के फैसले के बाद अपने पिता के साथ फोन पर हुए संवाद का उल्लेख किया है।
इस पुस्तक में शर्मिष्ठा लिखती हैं कि जब उन्होंने अपने पिता से प्रधानमंत्री पद के संदर्भ में सवाल किया तो उनका जवाब था कि 'नहीं, वह (सोनिया गांधी) मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनाएंगी।' हालांकि प्रणब के मन में सोनिया गांधी या डा. मनमोहन सिंह के प्रति कोई विद्वेष नहीं था। शर्मिष्ठा ने इस पुस्तक में अपने पिता के राजनीतिक जीवन के उन कुछ पहलुओं को उजागर किया है जो अब तक अज्ञात रहे हैं।
2004 में सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री का पद लेने से किया था इनकार
प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति थे। इससे पहले वह देश के विदेश, रक्षा, वित्त, वाणिज्य मंत्री भी रहे। प्रणब मुखर्जी का 31 अगस्त, 2020 को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। वर्ष 2004 में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी। पार्टी अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद थी। उन्हें गठबंधन सहयोगियों का पूरा समर्थन था, लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री नहीं बनने का फैसला किया। इस निर्णय से उनकी अपनी पार्टी के सहयोगियों और गठबंधन सहयोगियों सहित देश के लोग भी हैरान हो गए थे।
'द पीएम इंडिया नेवर हैड' शीर्षक वाले अध्याय में शर्मिष्ठा लिखती हैं, 'प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हटने के सोनिया गांधी के फैसले के बाद मीडिया और राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज थीं। इस पद के लिए प्रबल दावेदारों के रूप में डा. मनमोहन सिंह और प्रणब के नामों पर चर्चा हो रही थी।'
प्रणब मुखर्जी ने राहुल गांधी को दी थी यह सलाह
शर्मिष्ठा लिखती हैं, 'मुझे कुछ दिनों तक बाबा (प्रणब मुखर्जी) से मिलने का मौका नहीं मिला, क्योंकि वह बहुत व्यस्त थे, लेकिन मैंने उनसे फोन पर बात की। मैंने उनसे उत्साहित होकर पूछा कि क्या वह प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उनका जवाब था, 'नहीं, वह मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनाएंगी।' प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह होंगे।' शर्मिष्ठा लिखती हैं कि उनके पिता सोनिया गांधी को बुद्धिमान, मेहनती मानते थे। राहुल के बारे में प्रणब का मानना था कि राहुल विनम्र, जिज्ञासु हैं, लेकिन राहुल अभी राजनीतिक रूप से परिपक्व नहीं हुए हैं। प्रणब ने राहुल को मंत्रिमंडल में शामिल होने और शासन में प्रत्यक्ष अनुभव हासिल करने की सलाह दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।