Mysuru Dasara: नहीं थम रहा डीके शिवकुमार के बयान से मचा बवाल, अब मैसूर राजपरिवार ने जताई आपत्ति
पूर्ववर्ती मैसूरु राजघराने की सदस्य प्रमोदा देवी वाडियार ने कर्नाटक सरकार पर निशाना साधा है और खासकर डीके शिवकुमार के बयान से आपत्ति जाहिर की है। वहीं प्रमोदा देवी वाडियार ने कहा कि कर्नाटक सरकार के प्रस्तावित दशहरा उत्सव और खासकर चामुंडेश्वरी मंदिर और चामुंडी पहाड़ी के मुद्दे पर काफी राजनीति हो रही है जो बेहद परेशान करने वाली है।
पीटीआई, मैसूरु। कर्नाटक में मैसूरु दशहरा उत्सव को लेकर जारी विवाद नहीं थम रहा है। अब पूर्ववर्ती मैसूर राजपरिवार भी कर्नाटक सरकार के फैसले के विरोध में खुलकर सामने आ गया है।
वाडियार ने कर्नाटक सरकार पर निशाना साधा
पूर्ववर्ती मैसूरु राजघराने की सदस्य प्रमोदा देवी वाडियार ने कर्नाटक सरकार पर निशाना साधा है और खासकर डीके शिवकुमार के बयान से आपत्ति जाहिर की है। प्रमोदा देवी वाडियार ने कहा कि कर्नाटक सरकार के प्रस्तावित दशहरा उत्सव और खासकर चामुंडेश्वरी मंदिर और चामुंडी पहाड़ी के मुद्दे पर काफी राजनीति हो रही है, जो बेहद परेशान करने वाली है।
कर्नाटक में मुजराई विभाग राज्य में मंदिरों का प्रबंधन करता है
हालांकि, ये कहना कि चामुंडेश्वरी मंदिर हिंदू धर्म से नहीं जुड़ा है, यह पूरी तरह से गैरजरूरी है और इसे सही नहीं ठहराया जा सकता। मंदिर में पूजा हिंदू धर्म की मान्यताओं और परंपराओं से होती है।
अन्य धर्म के लोगों को मंदिर में आने की हमेशा छूट रही है और अभी भी है। लेकिन अगर ये हिंदू मंदिर नहीं है तो इसे कभी भी मुजराई विभाग के अंतर्गत नहीं रखा जाता। कर्नाटक में मुजराई विभाग राज्य में मंदिरों का प्रबंधन करता है।
प्रमोदा देवी वाडियार का यह बयान ऐसे समय आया है, जब हाल ही में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि चामुंडेश्वरी मंदिर केवल हिंदुओं की संपत्ति नहीं है। इस साल मैसूरु दशहरा के उद्घाटन समारोह में मशहूर लेखिका बानू मुश्ताक को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है। जिसपर भाजपा और कई हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति जताई है।
डीके शिवकुमार मे टिप्पणी से किया इनकार
आरएसएस का गान गाने समेत कई मुद्दों पर आलोचनाओं का सामना कर रहे कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने गुरुवार को कहा कि वह इस मुद्दे पर अब टिप्पणी नहीं करेंगे और किसी भी विषय पर टिप्पणी के लिए पार्टी प्रवक्ताओं से संपर्क कर सकते हैं।
शिवकुमार का बयान आहत करने वाला
मैसूरु के सांसद और मैसूरु राजघराने के वंशज यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार ने शिवकुमार के उनके पारिवारिक देवी पर दिए गए बयान को आहत करने वाला बताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।