Prajwal Revanna Case: 'सच्चाई जल्द सामने आएगी', अश्लील वीडियो मामले में प्रज्वल रेवन्ना का पहला रिएक्शन, नोटिस मिलने पर पिता ने क्या कहा?
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना और सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना की कथित अश्लील वीडियो मामले में मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अब इस मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जांच के सिलसिले में दोनों आरोपियों को नोटिस भेजा है और पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले जद-एस ने प्रज्वल को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था।
एएनआई, बेंगलुरु। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना और सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना की कथित अश्लील वीडियो मामले में मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अब इस मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जांच के सिलसिले में दोनों आरोपियों को नोटिस भेजा है और पूछताछ के लिए बुलाया है।
इससे पहले जद-एस ने प्रज्वल को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है और वो केस दर्ज किए जाने से पहले ही विदेश भाग गया है। बुधवार को एएनआई से बात करते हुए एचडी रेवन्ना ने कहा कि मुझे पता चला है कि एसआईटी ने मुझे नोटिस दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं एसआईटी का सामना करने के लिए तैयार हूं।
#WATCH | Karnataka | "I came to know that a notice has been served to me by the SIT. I am ready to face SIT," says JD(S) leader HD Revanna on the 'obscene videos' case. pic.twitter.com/KF2tb7BWS6
— ANI (@ANI) May 1, 2024
वहीं, प्रज्वल रेवन्ना ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "चूंकि मैं पूछताछ में शामिल होने के लिए बेंगलुरु में नहीं हूं, इसलिए मैंने अपने वकील के माध्यम से सीआईडी बेंगलुरु को सूचित कर दिया है। सच्चाई जल्द ही सामने आएगी।"
हसन से JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने ट्वीट किया, "चूंकि मैं पूछताछ में शामिल होने के लिए बेंगलुरु में नहीं हूं, इसलिए मैंने अपने वकील के माध्यम से CID बेंगलुरु को सूचित कर दिया है। सच्चाई जल्द ही सामने आएगी।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
उनका नाम 'अश्लील वीडियो' मामले में सामने आया है। pic.twitter.com/dJgaMw1ggx
क्या क्या है आरोप?
बता दें कि दूसरे चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले ही प्रज्वल के कथित यौन शोषण के वीडियो वायरल हुए थे। कर्नाटक राज्य महिला आयोग की सिफारिश पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए थे। 28 अप्रैल को हासन क्षेत्र के होलेनरासीपुर थाने में घर में पहले काम कर चुकी महिला ने प्रज्वल और उनके विधायक पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण किए जाने की एफआईआर दर्ज करवाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।