Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prajwal Revanna Case: 'सच्चाई जल्द सामने आएगी', अश्लील वीडियो मामले में प्रज्वल रेवन्ना का पहला रिएक्शन, नोटिस मिलने पर पिता ने क्या कहा?

    पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना और सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना की कथित अश्लील वीडियो मामले में मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अब इस मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जांच के सिलसिले में दोनों आरोपियों को नोटिस भेजा है और पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले जद-एस ने प्रज्वल को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था।

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Wed, 01 May 2024 05:31 PM (IST)
    Hero Image
    प्रज्वल रेवन्ना ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "चूंकि मैं पूछताछ में शामिल होने के लिए बेंगलुरु में नहीं हूं।"

    एएनआई, बेंगलुरु। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना और सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना की कथित अश्लील वीडियो मामले में मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अब इस मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जांच के सिलसिले में दोनों आरोपियों को नोटिस भेजा है और पूछताछ के लिए बुलाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले जद-एस ने प्रज्वल को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है और वो केस दर्ज किए जाने से पहले ही विदेश भाग गया है। बुधवार को एएनआई से बात करते हुए एचडी रेवन्ना ने कहा कि मुझे पता चला है कि एसआईटी ने मुझे नोटिस दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं एसआईटी का सामना करने के लिए तैयार हूं।

    वहीं, प्रज्वल रेवन्ना ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "चूंकि मैं पूछताछ में शामिल होने के लिए बेंगलुरु में नहीं हूं, इसलिए मैंने अपने वकील के माध्यम से सीआईडी बेंगलुरु को सूचित कर दिया है। सच्चाई जल्द ही सामने आएगी।"

    क्या क्या है आरोप?

    बता दें कि दूसरे चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले ही प्रज्वल के कथित यौन शोषण के वीडियो वायरल हुए थे। कर्नाटक राज्य महिला आयोग की सिफारिश पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए थे। 28 अप्रैल को हासन क्षेत्र के होलेनरासीपुर थाने में घर में पहले काम कर चुकी महिला ने प्रज्वल और उनके विधायक पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण किए जाने की एफआईआर दर्ज करवाई थी।