Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Prajawal Revanna Case: कर्नाटक अश्लील वीडियो मामले में तीन और पीड़िता SIT के पास पहुंचीं, जांच एजेंसी ने प्रज्वल रेवन्ना की विदेश में तलाश तेज की

    Updated: Sun, 05 May 2024 11:45 PM (IST)

    कर्नाटक अश्लील वीडियो मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जदएस के फरार सांसद और हासन से उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना की विदेश में तलाश तेज कर दी है। इस बीच तीन और पीड़िताओं ने एसआईटी से संपर्क किया है। सूत्रों ने कहा कि शनिवार को एचडी रेवन्ना की गिरफ्तारी के बाद पीड़िताओं ने एसआईटी से संपर्क किया है। अधिकारी जल्द ही उनके बयान दर्ज कर सकते हैं।

    Hero Image
    विशेष अदालत ने रेवन्ना को आठ मई तक एसआईटी की हिरासत में भेज दिया है।

    आईएएनएस, बेंगलुरु। कर्नाटक अश्लील वीडियो मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जदएस के फरार सांसद और हासन से उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना की विदेश में तलाश तेज कर दी है। इस बीच तीन और पीड़िताओं ने एसआईटी से संपर्क किया है। सूत्रों ने कहा कि शनिवार को एचडी रेवन्ना की गिरफ्तारी के बाद पीड़िताओं ने एसआईटी से संपर्क किया है। अधिकारी जल्द ही उनके बयान दर्ज कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष अदालत ने रेवन्ना को आठ मई तक एसआईटी की हिरासत में भेज दिया है। ऐसी अफवाहें हैं कि अपने पिता और जदएस विधायक एचडी रेवन्ना की गिरफ्तारी के बाद प्रज्वल रेवन्ना जल्द ही अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि एसआईटी का एक दल प्रज्वल की गतिविधियों के बारे में जुटाई जानकारी के आधार पर पहले ही एक विदेशी ठिकाने पर पहुंच चुका है। यह टीम स्थानीय एजेंसियों और सीबीआई के समन्वय से उन्हें गिरफ्तार करेगी। ट्रैक किया गया स्थान हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट था। प्रज्वल लगातार अपना ठिकाना बदल रहे हैं।

    एसआईटी सूत्रों का कहना है कि उनके पास यह भी जानकारी है कि प्रज्वल लोकसभा चुनाव के बाद ही वापस आएंगे। उनको लेकर भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है। एसआईटी ने भी कोई जोखिम नहीं लेते हुए देश के सभी हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा है। प्रज्वल द्वारा कथित तौर पर यौन उत्पीड़न की शिकार अपहृत बुजुर्ग महिला के बयान के आधार पर एसआईटी की ओर से एक और प्राथमिकी दर्ज किए जाने की संभावना है।

    एचडी रेवन्ना के निजी सचिव राजगोपाल के मैसुरु स्थित फार्महाउस से मुक्त कराए जाने के बाद से वह महिला एसआईटी के साथ है। इस महिला से जुड़े कथित अश्लील वीडियो से पता चलता है कि वह जोर-जोर से रो रही है और बार-बार ऐसा कृत्य नहीं करने की अपील कर रही है। इसके बाद भी प्रज्वल रेवन्ना ने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया।

    वीडियो में दिखाया गया है कि महिला प्रज्वल के पैर पकड़ने का प्रयास कर रही है। उनसे कह रही है कि उसने खाना बनाया है और उनके परिवार के सदस्यों को खिलाया है। उन्हें उसके साथ ऐसा नहीं करना चाहिए। इस वीडियो के सामने आने के बाद से लोगों में आक्रोश है। दूसरी प्राथमिकी में शादीशुदा पीड़िता (जो जदएस से जुड़ी एक स्थानीय नेता है) ने अपने भयावह अनुभव के बारे में बताया। सीआइडी में दर्ज शिकायत में पीड़िता ने कहा कि उसने शिकायत करने की हिम्मत नहीं की थी, क्योंकि प्रज्वल रेवन्ना ने उसे दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी।

    इस बीच, कर्नाटक विधानसभा में नेता विपक्ष और भाजपा नेता आर अशोक ने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना यदि हासन सीट से चुनाव जीत भी जाते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दुष्कर्म पीड़िता के अपहरण मामले में एचडी रेवन्ना की गिरफ्तारी को भी उन्होंने सही ठहराया। आर अशोक ने यह भी कहा कि जदएस के साथ गठबंधन बरकरार रखा जाए या नहीं, इसके बारे में फैसला लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लेगा। दूसरी तरफ एचडी रेवन्ना ने अपनी गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश का नतीजा बताया है। रेवन्ना ने बोरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल से बाहर संवाददाताओं से कहा, "दो मई को दर्ज शिकायत के आधार पर मामले में मेरी संलिप्तता का कोई सुबूत नहीं है। यह एक बड़ी राजनीतिक साजिश है।"