Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Suryoday Yojana: अयोध्या से लौटने के बाद PM मोदी का बड़ा एलान, देशभर में शुरू होगी यह योजना; एक करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Mon, 22 Jan 2024 08:02 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल रहे। अयोध्या से लौटते ही उन्होंने नई दिल्ली में मीटिंग की जिसके बाद गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी घोषणा का एलान किया। मोदी सरकार ने देश में एक करोड़ घरों की छत पर रूफटॉप सोलर लगाने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर ट्वीट करके प्रधानमंत्री सोलर योजना की घोषणा की है।

    Hero Image
    अयोध्या से लौटते ही पीएम मोदी ने 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' की घोषणा की (फोटो, एक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल रहे। अयोध्या से लौटते ही उन्होंने नई दिल्ली में मीटिंग की, जिसके बाद गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी घोषणा की। मोदी सरकार ने देश में एक करोड़ घरों की छत पर रूफटॉप सोलर लगाने का लक्ष्य रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर ट्वीट करके 'प्रधानमंत्री सोलर योजना' की घोषणा की। इस योजना ने गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल कम होगा। साथ ही भारत के ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने में भी मदद मिलेगी।

    भगवान राम के आलोक से सभी भक्तगण ऊर्जा प्राप्त करते हैं

    उन्होंने कहा, "सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।"

    1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने का लक्ष्य

    पीएम मोदी ने आगे कहा, "अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।"

    पिछले साल राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च किया था

    प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल जुलाई में रूफटाप सोलर के लिए राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च किया था। इस योजना के तहत सोलर प्लांट से उत्पन्न बिजली सीधे ग्रिड में जाती है और घरेलू बिजली बिल में कमी आती है। एक किलोवाट क्षमता वाले प्लांट से लगभग 1200 से 1400 यूनिट बिजली पैदा होती है।

    ये भी पढ़ें: 'मैं धरती का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं... भगवान ने मुझे चुना', बोले- रामलला की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज