Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के असंतुष्‍ट नेताओं का ग्रुप 23 करेगा चुनाव में हार पर मंथन, बनाएगा अपनी आगे की रणनीति

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 15 Mar 2022 03:04 PM (IST)

    कांग्रेस में पांच राज्‍यों के चुनाव परिणाम आने के बाद खलबली मची है। हर कोई एक दूसरे पर आरोप लगा रहा है। इस बीच पार्टी के असंतुष्‍ट नेताओं का ग्रुप 23 भी सक्रिय हो गया है। इस ग्रुप के नेताओं की बैठक कल होगी।

    Hero Image
    कल होगी कांग्रेस के असंतुष्‍ट नेताओं की बैठक

    नई दिल्‍ली (एएनआई)। पांच राज्‍यों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद एक बार फिर से पार्टी के असंतुष्‍ट नेताओं का ग्रुप 23 फिर से एक्टिव हो गया है। ये ग्रुप चुनाव परिणाम के अगले दिन ही एक्टिव हो गया था और सवाल भी उठाने शुरू कर दिए थे। अब इस ग्रुप की एक बैठक बुधवार को होने वाली है। इसमें भविष्‍य की रणनीतियों पर विचार विमर्श किया जाएगा। खास बात ये है कि इस ग्रुप से अलग भी कांग्रेस के नेताओं की एक बैठक कल ही होगी, जिसमें पार्टी के अन्‍य नेता हिस्‍सा लेंगे। ग्रुप 23 ने अगस्‍त 2020 में पार्टी की अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिखकर संगठन में सुधार और बदलाव की आवश्‍यकता पर जोर दिया था। ये पत्र लिखने वालों में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, कपिल सिब्‍बल समेत अन्‍य नेता शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रुप 23 की कल होने वाली बैठक शाम सात बजे होगी। हालांकि ये बैठक कहां होगी इस बारे में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ये बैठक हाइब्रिड मोड में भी हो सकती है जहां कई नेता वर्चुअली इससे जुड़ेंगे। यूपी समेत चार अन्‍य राज्‍यों में मिली करारी हार के बाद इस ग्रुप के नेता गुलाम नबी आजाद के घर उनसे मिले थे। इन नेताओं ने पांच राज्‍यों के चुनाव परिणामों पर चर्चा की थी। कल होने वाली बैठक की आधिकारिक घोषणा से पहले आजाद के घर पर इस बाबत विस्‍तार से चर्चा हुई और फिर इसकी घोषणा की गई। आपको बता दें कि चुनाव में मिली करारी हार का ठीकरा अब सब एक दूसरे पर फोड़ रहे हैं।

    आपको बता दें कि इसी मद्दे पर आज यूपी  की प्रभारी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी एक बैठक की है जिसमें कारणों को जानने की कोशिश की गई है। इसके अलावा इसी मुद्दे पर एक बैठक सोनिया गांधी ने रविवार को बुलाई थीी।