Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ 100 रुपये की बचत भी आपको बना सकती है लखपति, जनिए कहां और कैसे करें निवेश

    By Ayushi TyagiEdited By:
    Updated: Fri, 26 Jul 2019 04:25 PM (IST)

    जब भी हम किसी स्कीम में निवेश करने के बारे में सोचते है तो मन में कई विचार आते है। आज हम आपको बताएंगे की आखिर बैंक और पोस्ट ऑफिस RD दोनों में से किसमे ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिर्फ 100 रुपये की बचत भी आपको बना सकती है लखपति, जनिए कहां और कैसे करें निवेश

    नई दिल्ली, जेएनएन। बचपन से ही हमें एक बात सिखाई जाती है कि भविष्य के लिए हमें हमेशा पैसे बचाकर रखने चाहिए। कई लोग तो रोज के खर्च से बचाकर गुल्लक में पैसे जमा करते हैं, वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करते हैं। सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप सही तरह से निवेश करें, यदि आप ठीक तरह से अपने पैसे का निवेश करेंगे तो आपको बेहतर रिटर्न मिलेगा। यदि आप अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो आप Post Office की रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) को चुन सकते हैं। दरअसल, पोस्ट ऑफिस में रेकरिंग डिपॉजिट 7.3 फीसदी का ब्याज मिलता है। सैलरी क्लास और महिलाओं के लिए पोस्ट ऑफिस के मंथली सेविंग स्कीम यानी रेकरिंग डिपॉजिट का ऑप्शन सही रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां मिल रहा है ज्यादा रिटर्न 
    यदि बैंक और पोस्ट ऑफिस के रेकरिंग डिपॉजिट की तुलना की जाए तो पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट पर 7.3 फीसद सलाना ब्याज मिलता है। दूसरी ओर ज्यादातर बैंक जैसे- एसबीआई, देना बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, केनरा बैंक, इलाहबाद बैंक और आंध्रा बैंक एक से पांच साल की आरडी पर 6.5 से 7 फीसद तक का ब्याज दे रहे हैं। इसी से आपको समझ आ गया होगा कि बैंकों की आरडी से ज्यादा फायदा आपको पोस्ट ऑफिस की आरडी से मिलेगा।

    जैसे आप घर में पैसे बचाकर एक पर्स में रख देते हैं, ऐसे ही इस स्कीम में भी आप कुछ ना कुछ पैसे डालकर बचत कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में आप महज 10 रुपये से खाता खोल सकते हैं। इसमें हर महीने कम से कम 10 रुपये और ज्यादा से ज्यादा कितनी भी रकम आप जमा कर सकते हैं। 

    आखिर कैसे फायदा देगी आपको ये स्कीम
    उदाहरण के तौर पर आप अपने खर्च से कुछ राशि बचाकर रोजाना इस स्कीम में 100 रुपये का निवेश करते हैं तो इस तरह से हर महीने आपकी आरडी में 3000 रुपये जमा होंगे। इस तरह पांच साल में आपके पास लगभग 1.80 लाख रुपये निवेश करेंगे। इस तरह पांच साल बाद करीब 2.20 लाख रुपये का फंड आपके पास तैयार हो जाएगा। यानी 5 साल में कुल जमा किए राशि पर आपको 37,511 रुपये का ब्याज मिल जाएगा।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप