Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Poonam Pandey की मौत की अफवाह फैलाने वाली एजेंसी ने मांगी माफी, बताया इस कारण फैलाई फर्जी खबर

    मॉडल व अभिनेत्री पूनम पांडे की मौत की फर्जी खबर फैलाने वाली एजेंसी श्बांग ने माफी मांगी है। शुक्रवार को पूनम की सर्वाइकल कैंसर से मौत होने की फर्जी खबर फैलाई गई थी। लेकिन अगले ही दिन पूनम ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि उनकी मौत नहीं हुई है बल्कि कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से ऐसा किया गया।

    By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Mon, 05 Feb 2024 08:39 PM (IST)
    Hero Image
    मॉडल व अभिनेत्री पूनम पांडे की मौत की अफवाह फैलाने वाली एजेंसी ने मांगी माफी। फाइल फोटो।

    पीटीआई, नई दिल्ली। मॉडल व अभिनेत्री पूनम पांडे की मौत की फर्जी खबर फैलाने वाली एजेंसी श्बांग ने माफी मांगी है। इंस्टाग्राम पर साझा किए बयान में एजेंसी ने कहा कि पूनम पांडे की मौत की अफवाह उड़ाने का मकसद सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता बढ़ाना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैलाई गई थी मौत की फर्जी खबर

    मालूम हो कि शुक्रवार को पूनम की सर्वाइकल कैंसर से मौत होने की फर्जी खबर फैलाई गई थी। लेकिन अगले ही दिन पूनम ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि उनकी मौत नहीं हुई है, बल्कि कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से ऐसा किया गया।

    मौत की फर्जी खबर पर पूनम पांडे ने क्या कहा था?

    मौत की फर्जी खबर पर इंटरनेट मीडिया पर किरकिरी होने के बाद पूनम ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि मुझे मार डालो, मुझे सूली पर चढ़ाओ, मुझसे नफरत करो, लेकिन कम से कम जिसे आप प्यार करते हैं उन्हें बचाएं।

    यह भी पढ़ेंः Poonam Pandey: मौत की फर्जी खबर फैलाकर लोगों के निशाने पर आई पूनम पांडे, सोशल मीडिया पर खूब सुना रहे खरी-खोटी

    गिरफ्तारी की मांग

    वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मुंबई के एक इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने मुंबई पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई है और मौत की झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में पूनम पांडे की गिरफ्तारी की मांग की है।

    यह भी पढ़ेंः Poonam Pandey के खिलाफ पुलिस में दर्ज हुई शिकायत, सर्वाइकल कैंसर के नाम पर मौत की झूठी खबर फैलाना पड़ा महंगा