Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा को क्राइम स्पॉट पर लेकर गई पुलिस, अब तक 13 लोगों की हुई गिरफ्तारी

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 12 Jun 2024 05:32 PM (IST)

    हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किए गए प्रमुख कन्नड़ फिल्म अभिनेता दर्शन थुगुदीपा को बुधवार को घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए पट्टनगेरे ले जाया गया जहां अपराध हुआ था। दर्शन की करीबी दोस्त और अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा इस मामले में मुख्य आरोपी है। सभी को घटनास्थल पर लाया गया। पुलिस ने हत्या मामले में मंगलवार को दर्शन और गौड़ा सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    कन्नड एक्टर दर्शन थुगुदीपा को क्राइम स्पॉट पर लेकर गई पुलिस (Image: ANI)

    पीटीआई,  बेंगलुरू। रेणुका स्वामी हत्या मामले में गिरफ्तार किए गए प्रमुख कन्नड़ फिल्म अभिनेता दर्शन थुगुदीपा को बुधवार को घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए पट्टनगेरे ले जाया गया, जहां अपराध हुआ था। यहीं नहीं, दर्शन की करीबी दोस्त और अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा को भी घटनास्थल पर लाया गया है। बता दें कि ये सभी इस मामले में मुख्य आरोपी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 लोगों को किया गया गिरफ्तार

    दर्शन के साथियों निखिल, विनय, कार्तिक और राघवेंद्र को भी घटनास्थल पर जांच के लिए ले जाया गया था। उन पर शव को ठिकाने लगाने का आरोप है। पुलिस ने मंगलवार को दर्शन और गौड़ा समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों में अभिनेता के फैन रेणुकास्वामी की हत्या के मामले में भी शामिल है।

    एक महिला समेत 4 संदिग्ध फरार

    इस बीच, पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले में एक महिला समेत चार और संदिग्ध फरार हैं। चित्रदुर्ग के जिला मुख्यालय शहर की निवासी रेणुकास्वामी ने कथित तौर पर गौड़ा के सोशल मीडिया अकाउंट पर टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने अभिनेता और उनकी पत्नी के बीच दरार पैदा करने का आरोप लगाया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उन्होंने कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट किए थे। 

    यह भी पढ़ें: अभिनेता दर्शन हत्याकांड मामले में गृह मंत्री परमेश्वर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जांच में पुलिस को है पूरी छूट

    यह भी पढ़ें: PM Modi Italy Visit: G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने इस दिन इटली जाएंगे पीएम मोदी, मेलोनी से करेंगे मुलाकात