Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलीकट्टू मामला: मदुरै में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sat, 14 Jan 2017 01:12 PM (IST)

    जलीकट्टू पर प्रतिबंध के विरोध में मदुरै में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया।

    जलीकट्टू मामला: मदुरै में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

    मदुरै (एएनआई)। तमिलनाडु के अवनीवापुरम में शनिवार को पोंगल के अवसर पर जलीकट्टू पर प्रतिबंध के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। मामले में पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में भी लिया है। इस बीच शुक्रवार को मदुरै में ही कुछ स्थानों पर जलीकट्टू का आयोजन किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को तमिलनाडु में जलीकट्टू मामले पर सरकार के रवैये से आक्रोशित डीएमके के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन आयोजित किया गया था जिसमें सभी प्रदर्शनकारी कलेक्टर के कार्यालय के पास एकत्रित हो गए थे। पार्टी के अध्यक्ष एम के स्टालिन और कनिमोझी भी प्रदर्शन में शामिल थे।

    पढ़ें: जलीकट्टू पर अध्यादेश जारी करने की मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने की मांग

    बता दें कि तमिलनाडु में सांड से जूझने वाले परंपरागत खेल जलीकट्टू को फिर से शुरू करने की अनुमति देने वाला अध्यादेश जारी करने के लिए मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, अन्नाद्रमुक पार्टी की महासचिव शशिकला ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा।

    इस खेल में सांड को उत्तेजित किया जाता है और इसके बाद लोग उसे घेरते हैं। इस खेल में तमाम लोग घायल हो जाते हैं, कई बार तो लोगों की मौत भी हुई है। खेल में जानवर को भी चोट लगती है। सुप्रीम कोर्ट ने इस खेल पर वर्ष 2014 में रोक लगा दी थी।

    पढ़ें: प्रतिबंध का उल्लंघन कर तमिलनाडु में हुआ जल्लीकट्टू का आयोजन