भाजपा नेता सीटी रवि की गिरफ्तारी मामले में कार्रवाई, पुलिस इंस्पेक्टर सस्पेंड; जानिए पूरा मामला
कर्नाटक में बीजेपी नेता एमएलसी सीटी रवि की गिरफ्तारी के बाद हंगामा लगातार बढ़ रहा है। इस मामले में एक पुलिस इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। इंस्पेक्टर पर अपने सिनियरों के आदेशों का पालन ना करने का आरोप लगा है। बता दें कि इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर पर पुलिस स्टेशन में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं करने के आरोप हैं।

पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक के बेलगावी में खानपुर पुलिस स्टेशन में भाजपा नेता एमएलसी सीटी रवि की गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेताओं को स्टेशन के अंदर आने देने पर एक पुलिस इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है।
उस पर अपने वरिष्ठों के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप है। बुधवार को मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार बेलगावी नार्थ जोन के आईजी विकास कुमार ने विगत 21 दिसंबर को पुलिस इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी मंजूनाथ नायक के निलंबन का यह आदेश जारी किया है।
पुलिस इंस्पेक्टर पर लगे हैं ये आरोप
पुलिस इंस्पेक्टर पर पुलिस स्टेशन में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं करने के आरोप हैं। इस बीच, पुलिस इंस्पेक्टर के निलंबन ने राजनीतिक रूप ले लिया है।
भाजपा, दलित और कन्नड़ समर्थक संगठनों ने इस निलंबन के खिलाफ खानपुर बंद का आह्वान किया है। उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, गृह मंत्री जी.परमेश्वरा ने बेलगावी में पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की है। संवाददाताओं से बात करते हुए परमेश्वरा ने संवाददाताओं से कहा कि सीटी रवि के मुद्दे पर बैठक में चर्चा नहीं हुई थी। फिलहाल इस मामले की जांच सीआइडी कर रही है, इसलिए वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।