Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Protest Against China: चीन के खिलाफ देश भर में फूटा आक्रोश, विरोध प्रदर्शन में चीनी सामानों पर लोगों ने निकाला गुस्सा

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Wed, 17 Jun 2020 03:51 PM (IST)

    भारत-चीन सीमा पर तैनात भारतीय जवानों पर धोखे से किए गए चीन के हमले में शहीद हुए 20 जवानों की घटना से देश भर की जनता गुस्से में है जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

    Protest Against China: चीन के खिलाफ देश भर में फूटा आक्रोश, विरोध प्रदर्शन में चीनी सामानों पर लोगों ने निकाला गुस्सा

    नई दिल्ली, एएनआइ।  चीन के खिलाफ भारत में खासा आक्रोश दिख रहा है। अपनी करतूतों से बाज न आने वाले चीन ने सीमा पर तैनात भारतीय जवानों पर हमला कर दिया जिसमें 20 शहीद हो गए। जवाबी कार्रवाई में चीन के भी 43 सैनिक मारे गए हैं। अब देशभर में लोग सड़क पर उतर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात समेत तमाम राज्यों के कई शहरों में प्रदर्शन का दौर जारी है। बंगाल के उत्तरी जिले के विभिन्न इलाकों में सैंकड़ों लोगों ने शहीद भारतीय जवानों के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और चीनी सामानों के बहिष्कार की अपील की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग के सुपुर्द हुई चिनफिंग की तस्वीरें

    गुस्साए लोगों ने बुधवार को देश भर में विरोध प्रदर्शन किया और चीनी सामानों पर जमकर अपना गुस्सा निकाला। गुजरात के अहमदाबाद स्थित बापू नगर में चीन की हरकत से गुस्साए लोगों ने तो चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) की तस्वीरों को आग में जलाकर खाक कर दिया।

    उत्तर प्रदेश-बिहार में लगे चीन मुर्दाबाद के नारे

    चीन के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है। कई जगह पर विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है। उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों में चीन के खिलाफ प्रदर्शन किए गए। चीन मुर्दाबाद के भी नारे लगाए गए और गुस्साए लोगों ने तो चीन के गैजेट्स भी तोड़ डाले।

    उत्तराखंड के सीमांत गांवों के लोगों में आक्रोश

    लद्दाख में भारत-चीन के बीच झड़प के बाद उत्तराखंड के सीमांत गांवों के लोगों में खासा आक्रोश है, सीमांत के लोगों ने सेना के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चीन को जवाब देने की ठानी है, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ से लगती चीन सीमा से सटे गांवों के लोग चीन को करारा जवाब देने के पक्ष में हैं।

     भारत स्थित चीन के दूतावास के बाहर बुधवार को प्रदर्शन कर रहे आर्मी के कुछ सदस्यों व स्वदेशी जागरण मंच के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल दोनों देशों की सीमा पर लंबे समय से जारी तनातनी के बीच सोमवार को हिंसक झड़प हुई जिसमें एक कर्नल समेत दो जवान शहीद हो गए। इसे लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में चीन के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं।