Miya Museum: असम में मिया संग्रहालय सील कर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया, आतंकियों से लिंक की होगी जांच
असम के गोलपारा जिले में स्थापित मिया संग्रहालय को सील कर असम मिया परिषद के अध्यक्ष मोहर अली सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा इसकी फंडिंग पर सवाल उठाने के बाद इस संग्रहालय को सील किया गया है।

गुवाहाटी, आइएएनएस: असम के गोलपारा जिले में स्थापित मिया संग्रहालय को सील कर असम मिया परिषद के अध्यक्ष मोहर अली सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा इसकी फंडिंग पर सवाल उठाने के बाद इस संग्रहालय को सील किया गया है। अली सहित अब्दुल बातेन को लखीपुर से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए गोलपारा सदर पुलिस स्टेशन लाया गया है।
आतंकियों से लिंक को लेकर जांच करेगी पुलिस
राज्य के विशेष पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने कहा कि गोलपारा के मोहर अली और धुबरी के अब्दुल बातेन को हिरासत में लिया गया है। उनसे इसकी फंडिंग को लेकर पूछताछ की जा रही है। इन पर अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) से संबंध रखने के आरोप हैं। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 (बी), 121, 121 (ए), और 122 और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 10 और 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस महानिदेशक ने ट्वीट कर दी जानकारी
असम पुलिस के विशेष महानिदेशक जीपी सिंह ने ट्वीट कर बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों लोगों से भारत में आतंकवादी संगठनों अंसारुल्लाह बांग्ला टीम और अल-कायदा की गतिविधियों के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछताछ की जाएगी। उन्होंने ट्वीट किया था कि, गोलपाड़ा के मोहर अली और धुबरी के श्री अब्दुल बातेन को घोगरापार थाना केस संख्या 163/22, यू/एस-120(बी)/121/121(ए)/122 आईपीसी, आर/डब्ल्यू-सेक के संबंध में हिरासत में लिया गया है। 10/13 यूए (पी) अधिनियम। AQIS/ABT के साथ उनके जुड़ाव के बारे में आगे की जांच और पूछताछ की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।