kumar Vishwas Birthday: फैन ने कहा- 32वें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई, कुमार विश्वास ने किया मजेदार रिप्लाई
Poet Kumar Vishvas Birthday मशहूर कवि कुमार विश्वास का आज जन्मदिन है। कुमार विश्वास के फैंस उन्हें ट्वीट के जरिए बधाई संदेश दे रहे हैं। कुमार विश्वास भी उनका मजेदार रिप्लाई कर रहे हैं। आप भी पढ़ें मजेदार जवाब

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। "कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है, मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है..." इस शानदार पंक्तियों को लिखने और सुनाने वाले मशहूर कवि कुमार विश्वास का आज जन्मदिन है।
इस मौके पर कुमार विश्वास को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर भी कुमार विश्वास के फैंस उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं। कुमार विश्वास अपनी कविताओं के लिए तो जाने ही जाते हैं, साथ ही वह अपनी हाजिर जवाबी के लिए भी मशहूर हैं। कुमार विश्वास अपने फैंस की तरफ से मिल रहे बधाई संदेशों का अपने अंदाज में रिप्लाई भी कर रहे हैं।
32 नहीं 21 😁😁 https://t.co/BRGaYdwo6J
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 10, 2023
एक प्रशंसक ने कहा, "मुझसे कुछ साल बड़े, मेरे बड़े भैया युगवक्ता डॉ. कुमार विश्वास जी को 32वें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामना। कुमार विश्वास ने इस पर रिप्लाई किया... 32 नहीं 21
दादी प्रकाशी तोमर ने भी कुमार विश्वास को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "बेटे कुमार विश्वास को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं स्वस्थ रहो खुश रहो।" इसके जवाब में कुमार विश्वास ने लिखा, "दादी थारे राज में पोतों की मौज सै"
मेरा भाई ज़िंदाबाद ❤️
अर यो खीर कित गई ? 😧😛 https://t.co/udwgNpvlWC
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 10, 2023
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने लिखा मशहूर कवि एवं मेरे प्रिय मित्र डॉ. कुमार विश्वास जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इस पर कुमार विश्वास ने पूछा कि अर यो खीर कित गई?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।