Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएनबी घोटालाः नीरव मोदी पर बड़ी कार्रवाई, 9 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

    By Pratibha KumariEdited By:
    Updated: Thu, 15 Feb 2018 01:29 PM (IST)

    यह बैंकिंग घोटाला भगौड़ा घोषित किए गए शराब कारोबारी विजय माल्‍या के घोटाले से भी बड़ा है। इसको लेकर वित्त मंत्रालय और पूरे बैंकिंग क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

    पीएनबी घोटालाः नीरव मोदी पर बड़ी कार्रवाई, 9 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में मुख्‍य आरोपी के रूप में उभरकर सामने आए जानेमाने अरबपति आभूषण कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ एफआइआर दर्ज हो गया है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके 9 ठिकानों पर छापा मारा है। इसमें नीरव मोदी का मुंबई स्थित घर और शोरूम भी शामिल है। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है और नीरव मोदी के हर ठिकानों पर दस्‍तावेजों को खंगाला जा रहा है। आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक ने अपने मुंबई स्थित एक शाखा में 11,346 करोड़ रुपए का घोटाला होने का खुलासा किया है, जिसके बाद से वित्त मंत्रालय और पूरे बैंकिंग क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माल्‍या मामले से बड़ा है पीएनबी घोटाला
    यह बैंकिंग घोटाला भगौड़ा घोषित किए गए शराब कारोबारी विजय माल्‍या के घोटाले से भी बड़ा है। उन पर भारतीय बैंकों का 9,000 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है। फिलहाल वह लंदन में हैं और कानूनी कार्यवाही जारी है।


    घोटाले के खुलासा पूरे बैंकिंग क्षेत्र में हड़कंप
    नीरव मोदी के खिलाफ पीएनबी ने एक पखवाड़े पहले ही 280 करोड़ रुपए के जालसाजी का आरोप लगाते हुए जांच सीबीआइ को सौंपी थी। पीएनबी ने बुधवार सुबह शेयर बाजार को सूचना देकर अपनी एक शाखा में की गई इस धांधली के बारे में जानकारी दी।

    2010 से चल रहा था हेर-फेर का मामला 
    यह मामला वर्ष 2010 से चल रहा था। पीएनबी ने बताया कि उसने मुंबई स्थित अपनी एक शाखा में कुछ गड़बड़ी दर्ज की है। कुछ खाताधारकों को लाभ पहुंचाने के लिए लेन देन की गई है। इन लेन देन के आधार पर ग्राहकों को दूसरे बैंकों ने विदेशों में कर्जे दिए हैं। इस लेन देन का आकार 1.77 अरब डॉलर है। इसकी सूचना जांच एजेंसियों को दी गई है, ताकि कानून के तहत दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की जाए। आपको बता दें कि जिस बैंक में घोटाला हुआ है, उसकी तस्‍वीर सामने आई है। यह वही बैंक है।

    पीएनबी की तरफ से इस सूचना के आने के साथ ही वित्त मंत्रालय और पूरे बैंकिंग क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वित्त मंत्रालय ने पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब की है। इस घोटाले की आंच दूसरे बैंकों तक भी जाएगी।

    जानिए कौन हैं नीरव मोदी और कैसे बने अरबपति
    देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक के फर्जी लेनदेन मामले में आरोपी 48 वर्षीय नीरव मोदी दुनिया की डायमंड कैपिटल कहे जाने बेल्जियम के एंटवर्प शहर के मशहूर डायमंड ब्रोकर परिवार से संबंध रखते हैं। ज्वेलरी डिजाइनर 2.3 अरब डॉलर के फायरस्टार डायमंड के संस्थापक हैं।

    उनके ग्राहकों में दुनिया के जाने-माने लोग शामिल हैं, जिनमें केट विंस्लेट, रोजी हंटिंगटन-व्हाटली, नाओमी वॉट्स, कोको रोशा, लीजा हेडन और एश्वर्या राय जैसे भारतीय और अंतरराष्ट्रीय अभिनेत्रियां शामिल हैं।

    तीसरी पीढ़ी के इस युवा कारोबारी ने एक दोस्त के कहने पर पहली ज्वेलरी डिजाइन की। दोस्त की खुशी देखकर उन्हें इसी काम को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिली। उस दोस्त के कहने पर उन्होंने जो पहली इयरिंग्स डिजाइन की थी, उसमें जड़े हीरों की तलाश में कई शहरों में भटके और उनकी खोज मॉस्को में पूरी हुई। उन हीरों को देखकर उनके दोस्त की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यहीं से उनके डिजाइनर बनने की कहानी शुरू हुई। आज वे उस एकमात्र भारतीय ज्वेलरी ब्रांड के मालिक है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित है।