पीएमओ से दिया गया गोवा में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन के मेनू को अंतिम रूप
सम्मेलन के लिए आने वाले मेहमानों को बेहतरीन भोजन उपलब्ध कराने के लिए देशभर के सर्वश्रेष्ठ शेफ बुलाए गए हैं।
पणजी, प्रेट्र : ब्रिक्स सम्मेलन (15-16 अक्टूबर) के दौरान राष्ट्राध्यक्षों की मेजबानी के लिए होटल ताज एक्जोटिका ने अपने दो प्रमुख सुइट्स को नया लुक दिया है। इन दोनों सुइट्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ठहरेंगे। चूंकि, इस आयोजन के मेजबान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, इसलिए मेहमानों के लिए मेनू का चुनाव उनके कार्यालय (पीएमओ) ने ही किया है।
होटल के महाप्रबंधक रंजीत फिलीपोज ने बताया कि पूरे होटल का ही नवीनीकरण किया गया है, लेकिन होटल के दो प्रमुख सुइट्स खास तौर पर तैयार किए गए हैं। ये दोनों सुइट्स होटल के अलग-अलग हिस्सों में हैं। यह होटल फिलहाल उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में बदल गया है और यहां रह रहे मेहमानों को ताज समूह के अन्य होटलों में शिफ्ट कर दिया गया है।
पढ़ें- मोदी और जिनपिंग करेंगे द्विपक्षीय वार्ता, उठ सकता है मसूद अजहर का मुद्दा
सम्मेलन के लिए आने वाले मेहमानों को बेहतरीन भोजन उपलब्ध कराने के लिए देशभर के सर्वश्रेष्ठ शेफ बुलाए गए हैं। रंजीत ने बताया कि मेहमानों को उत्तर भारतीय और दक्षिण भारतीय व्यंजनों के साथ ही गोवा के व्यंजन भी परोसे जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।