Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत से बातचीत के लिए पाकिस्तान को आतंकवाद से अलग होना होगा: पीएम मोदी

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 18 Jan 2017 09:33 AM (IST)

    पाकिस्तान के साथ संबंधों के बारे में मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के सफर का पथ भी शांति का होना चाहिए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारत से बातचीत के लिए पाकिस्तान को आतंकवाद से अलग होना होगा: पीएम मोदी

    नई दिल्ली, प्रेट्र। भारत-पाक संबंधों में जारी तल्खी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत अकेले पाकिस्तान के साथ शांति के पथ पर आगे नहीं बढ़ सकता है। पड़ोसी देश अगर द्विपक्षीय वार्ता शुरू करना चाहता है तो उसे आतंकवाद से अलग होना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायसीना वार्ता में बोले पीएम

    तीन दिवसीय रायसीना वार्ता के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ये बातें कहीं जिसमें दुनियाभर से शीर्ष विदेश और सुरक्षा विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं। पाकिस्तान के साथ संबंधों के बारे में मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के सफर का पथ भी शांति का होना चाहिए। भारत का रुख धर्म को आतंकवाद से अलग करने तथा अच्छे एवं बुरे आतंकवाद के कृत्रिम वर्गीकरण को खारिज करने का है।

    यह भी पढ़ें : मैं तो लाहौर तक गया था, भारत अकेले शांति के रास्ते पर नहीं चल सकता: पीएम

    भारत अकेले शांति के मार्ग पर नहीं चल सकता

    अब दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, भारत अकेले शांति के पथ पर नहीं चल सकता है। यह पाकिस्तान के सफर का मार्ग भी होना चाहिए। पाकिस्तान अगर भारत के साथ वार्ता करना चाहता है तब उसे आतंकवाद से अलग होना होगा।

    पड़ोसियों से मतभेद असमान्य नहीं

    चीन से मतभेद असामान्य नहीं चीन का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दो ब़़डे प़़डोसी शक्तियों के बीच कुछ मतभेद असामान्य बात नहीं है लेकिन दोनों पक्षों को संवेदनशीलता और मुख्य चिंताओं एवं हितों पर एक दूसरे प्रति सम्मान का भाव दिखाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें : पीएम पर फतवा जारी कर फंसे केजरी, ममता समेत पांच पर वाद दर्ज