PM Modi: 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने ली थी PM पद की शपथ, बने थे देश के 15वें प्रधानमंत्री

PM Modi नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना महज संयोग नहीं बल्कि कठिन संघर्ष की गाथा है। इसी संघर्ष ने उन्हें राजनीति का एक योद्धा बनाया और चायवाले से वे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री बने थे।