Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir Pran Pratishtha: 'जो कल हमने देखा, वर्षों तक याद रहेगा', PM मोदी ने शेयर किया प्राण-प्रतिष्ठा का VIDEO

    Updated: Tue, 23 Jan 2024 10:29 AM (IST)

    Ram Mandir Pran Pratishtha रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने राम मंदिर से जुड़ा एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है। पीएम मोदी ने कहा कि 22 जनवरी को हमने अयोध्या में जो देखा वह आने वाले वर्षों तक हमारी यादों में रहेगा। बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

    Hero Image
    Ram Mandir Pran Pratishtha:PM मोदी ने शेयर किया प्राण-प्रतिष्ठा का VIDEO (फोटो नरेंद्र मोदी एक्स हैंडल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Ram Mandir Pran Pratishtha: 500 सालों के संघर्ष के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। पीएम की अगुवाई में अयोध्या मंदिर में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। हालांकि, अब पीएम मोदी ने राम मंदिर से जुड़ा एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने एक्स पर शेयर किया वीडियो

    पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- '22 जनवरी को हमने अयोध्या में जो देखा, वह आने वाले वर्षों तक हमारी यादों में रहेगा।'

    राम सिर्फ हमारे नहीं, सबके हैं- पीएम मोदी

    बता दें कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के राघव स्वरूप विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को संपन्न हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि भारत के सामाजिक भाव की पवित्रता से अनभिज्ञ कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी। उन्होंने कहा राम आग नहीं, ऊर्जा हैं। राम विवाद नहीं, समाधान हैं। राम विजय नहीं, विनय हैं। राम सिर्फ हमारे नहीं, सबके हैं।

    यह भी पढ़ें- Ram Mandir: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा देख बौखला उठा पाकिस्तान, भारत के खिलाफ उगल रहा जहर; गुस्से में कही ये बात

    प्राण प्रतिष्ठा में ये लोग रहे मौजूद

    राम जन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर में सोमवार को दोपहर 12:29:08 बजे अभिजित मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रभु श्रीराम के 51 इंच ऊंचे बालरूप विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा के लिए हुए अनुष्ठान के दौरान मंदिर के गर्भ गृह में आचार्यों और पुरोहित मौजूद रहे। इसके अलावा RSS प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास भी मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- Ram Mandir: अब अयोध्या होगी दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटन केंद्र, हर साल 5-10 करोड़ तीर्थयात्री करेंगे रामलला के दर्शन