PM Modi Rally in Delhi LIVE: 'मुस्लिम देशों से मिले समर्थन के कारण कांग्रेस और उसके सहयोगी नाराज'
पीएम मोदी ने रामलीला मैदान में अपने संबोधन में कहा कि नागरिकता संशोधन बिल के पास होने के बाद कुछ राजनीतिक दल तरह-तरह की अफवाहें फैलाने में लगे हैं, लोगों को भ्रमित कर रहे हैं,भावनाओं को भड़का रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली के 40 लाख लोगों के जीवन में एक नया सवेरा लाने का अवसर मुझे मिला है।रामलीला मैदान के मंच पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी का यहां स्वागत किया गया।रैली के मद्देनजर पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। नागरिकता कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच यह रैली होने वाली है।रामलीला मैदान दरियागंज से काफी करीब है, जहां पिछले दिनों हिंसा भड़की थी। 1731 अनाधिकृत कॉलोनियों के 40 लाख निवासियों को मालिकाना हक देने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देने के लिए रैली की तैयारी की जा रही है।

मैं सभी देशवासियों को कहना चाहता हूं आप आश्वस्त रहिए इन लोगों की साजिशों के बावजूद आपका ये सेवक देश के लिए, देश की एकता के लिए, शांति और सद्भाव के लिए, मुझसे जो भी बन सकेगा उससे मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा: पीएम मोदी
अफगानिस्तान हो या फिलिस्तीन, सऊदी अरब हो या UAE,मालदीव हो या बहरीन- इन सब देशों ने भारत को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है। भारत की संस्कृति के साथ अपने रिश्ते को और प्रगाढ़ करने की कोशिश की है: PM मोदी
कांग्रेस और उसके सहयोगी आज इस बात से भी तिलमिलाए हुए हैं कि आखिर क्यों मोदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और खासकर मुस्लिम बहुल देशों में इतना समर्थन मिलता है।क्यों वो देश मोदी को इतना पसंद करते हैं?: पीएम मोदी
अधिक मुस्लिम देशों से मिले समर्थन के कारण कांग्रेस और उसके सहयोगी नाराज: मोदी
दीदी, अब आपको क्या हो गया ? आप क्यों बदल गयी? अब आप क्यों अफवाह फैला रही हों ?चुनाव आते हैं, जाते हैं, सत्ता मिलती है चली जाती है, मगर आप इतना क्यों डरी हो।बंगाल की जनता पर भरोसा करो, बंगाल के नागरिकों को आपने दुश्मन क्यों मान लिया है?: पीएम मोदी
#WATCH PM: Mamata didi went from Kolkata to UN. Few years back, she was pleading before Parliament that infiltrators coming from Bangladesh should be stopped. Didi what has happened you? Why did you change? Why are you spreading rumours? Elections come & go. Why are you scared? pic.twitter.com/L3H9YeFxvG
— ANI (@ANI) December 22, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जो लोग हाथों में तिरंगा लेकर खड़े हैं, वे भी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाएंगे। वे लोगों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे।
महात्मा गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू और सिख साथियों को जब लगे कि उन्हें भारत आना चाहिए तो उनका स्वागत है। ये रियायत तब की भारत की सरकार के वादे के मुताबिक है- पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक बहुत ही साधारण अंतर है, एक घुसपैठिया कभी भी अपनी पहचान नहीं बताता है और एक शरणार्थी कभी भी अपनी पहचान नहीं छिपाता है। इनमें से कई घुसपैठिए सामने आ रहे हैं और बोल रहे हैं। वे सच क्यों नहीं बोलते? वे डरे हुए हैं कि उनकी असलियत सामने आ जाएगी।
पाकिस्तान से आए दलितों को नागरिकता कानून का लाभ मिलेगा। आप उनका दर्द क्यों नहीं देख सकते? -पीएम मोदी
कांग्रेस और उसके दोस्त, कुछ अर्बन नक्सल अफवाह फैला रहे हैं कि सभी मुसलमानों को नज़रबंदी केंद्रों में भेजा जाएगा। अपनी शिक्षा का सम्मान करें, पढ़ें नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी क्या है। आप पढ़े-लिखे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनआरसी कांग्रेस के समय आया था। क्या वे तब सो रहे थे? हम न तो एनआरसी को कैबिनेट में लाए और न ही संसद में। अगर हम आपको मालिकाना हक देने के लिए एक कानून पारित कर रहे हैं, उसी सत्र में क्या हम आपको बाहर भेजने के लिए एक कानून लाएंगे?
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 33,000 पुलिसकर्मियों ने आजादी के बाद से देश में शांति और सुरक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। आज उन्हें बेरहमी से पीटा जा रहा है। जब कोई समस्या आती है तो पुलिस आपके धर्म या जाति पूछे बगैर आपकी मदद करते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि ये जो झूठ फैलाने वाले हैं मैं उनको चुनौती देता हूं। जाइए मेरे हर काम का पड़ताल कीजिए, कहीं पर दूर दूर तक भेदभाव की बू आती है तो देश के सामने लाकर के रख दीजिए।
#WATCH PM Narendra Modi: Ye jo jhooth failane waale hain main unko chunauti deta hoon. Jaaiye mere har kaam ki padtal kijiye, kahin par door door tak bhed bhaav ki boo aati hai toh desh ke saamne lakar ke rakh dijiye. pic.twitter.com/QsG5DpZbc6
— ANI (@ANI) December 22, 2019
आज जो ये लोग कागज-कागज, सर्टिफिकेट-सर्टिफिकेट के नाम पर मुस्लिमों को भ्रमित कर रहे हैं, उन्हें ये याद रखना चाहिए कि हमने गरीबों की भलाई के लिए योजनाओं के लाभार्थी चुनते समय कागजों की बंदिशें नहीं लगाईं।- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई यहां रहने वाले सभी लोगों को फायदा हुआ। हमने ऐसा क्यों किया? क्योंकि हम देश के प्यार के लिए जीते हैं। हम सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को समर्पित हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल अफवाह फैला रहे हैं, वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं और उन्हें भड़का रहे हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं, जब हमने अनधिकृत उपनिवेशों का निर्माण किया, तो क्या हमने किसी से उनका धर्म पूछा? क्या हमने पूछा कि वे किस राजनीतिक दल का समर्थन करते हैं? क्या हमने 1970,1980 से दस्तावेज मांगे थे?
दिल्ली सरकार शहर की सबसे बड़ी समस्या के प्रति पूरी तरह से उदासीन है, जो पीने के पानी की उपलब्धता है: पीएम मोदी
कुछ साल पहले तक यही ममता दीदी संसद में खड़े होकर गुहार लगा रहीं थीं कि बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों को रोका जाए, वहां से आए पीड़ित शरणार्थियों की मदद की जाए।संसद में स्पीकर के सामने कागज फेंकती थी: पीएम मोदी
पहले जो सरकार चला रहे थे ,उन्होंने बंगलों में रहने वालों को तो पूरी छूट दी, लेकिन आपके घरों को नियमित करने के लिए कुछ किया भी नहीं किया और जब मैं कर रहा था तो रोडा अटकाने का कोई मौका भी नहीं छोड़ा: मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण की परियोजना का राजनीतिकरण नहीं किया होता, तो इसका काम बहुत पहले शुरू हो जाता। इसलिए मैं कहता हूं कि जो लोग आपके नाम पर राजनीति करते हैं, उन्होंने कभी आपके दर्द को नहीं समझा, उन्होंने ऐसा करने का कभी इरादा नहीं किया।
आप सोचिये जिन लोगों पर आप लोगों ने अपने घरों को नियमित कराने के लिए भरोसा किया था, वो खुद क्या कर रहे थे? इन लोगों ने दिल्ली के सबसे आलीशान और सबसे महंगे इलाकों में 2 हजार से ज्यादा बंगले, अवैध तरीके से अपने करीबियों को दे रखे थे: पीएम मोदी
अनधिकृत कॉलोनियों पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपको पता होना चाहिए कि जिनसे आप लोग अपने लिए कुछ मांग रहे थे वो लोग क्या कर रहे थे? उन्होंने अपने लोगों को अवैध रूप से 2000 भव्य बंगले दिए। उसके बदले में किसको क्या दिया गया, यह कोई नहीं जानता।
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष की इस रफ्तार को देखते हुए हमने फैसला किया कि ऐसा नहीं चलेगा और न मैं चलने दूंगा। यही कारण था कि हमने इस साल मार्च में ये काम अपने हाथ में लिया।
पीएम मोदी ने कहा चुनाव आते थे तो तारीखें आगे बढाई जाती थी, बुलडोजर का पहियां कुछ समय के लिए रुक जाता था, लेकिन समस्या वहीं की वहीं रहती थी। आपको इस चिंता से मुक्त करने और इस समस्या के स्थायी समाधान की ईमानदारी और नीयत इन लोगों ने कभी नहीं दिखाई।
पीएम मोदी ने रैली में कहा कि भाजपा को 40 लाख से अधिक लोगों को उनके घरों पर मालिकाना हक देकर नई शुरुआत करने का मौका मिला।
रामलीला मैदान में बोलते हुए PM मोदी ने नारा देते हुए कहा कि विविधता में एकता भारत की विशेषता है।
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली का रामलीला मैदान कई ऐतिहासिक पलों का गवाह रहा है। पीएम मोदी ने रैली की शुरुआत विविधता में एकता भारत की विशेषता नारा लगवाकर की।
#WATCH: PM Modi addresses a rally at Ramlila Maidan in Delhi https://t.co/BqdNaM3p8j
— ANI (@ANI) December 22, 2019
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रामलीला मैदान में सम्मानित किया गया। वह जल्द ही एक रैली को संबोधित करेंगे।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi being felicitated at the Ramlila Maidan. He will address a rally shortly. pic.twitter.com/baWxtBDwKF
— ANI (@ANI) December 22, 2019
रामलीला मैदान पहुंचे पीएम मोदी। थोड़ी देर में रैली संबोधित करेंगे।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at Ramlila Maidan. He will address a rally here, shortly. pic.twitter.com/fRitz3C5IE
— ANI (@ANI) December 22, 2019
भाजपा के दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रामलीला मैदान में रैली के दौरान कहा कि जिन भाई लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश हो रही है। उनके लिए मैं कहना चाहता हिन्दू मुस्लिम मिलकर विपक्ष के मंसूबे को पूरा होने नहीं देंगे।
दिल्ली में बैठी हुई सरकार केंद्रीय योजनाओं पर रोक लगा रही है। बुलेट पर दिल्ली में केजरीवाल ने रोक लिया।पानी गंदा सप्लाई किया। मेट्रो फेज-4 को रोक दिया गया है। हम दिल्ली के विकास को आगे ले जाना चाहते हैं । CAA पास किया। 1731 कालोनियों को पास कर दिया । मोदी जी का सपना है जहां झुग्गी वहां मकान। भाजपा की सरकार आने पर यह भी सपना पूरा हो गया।
बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने पीएम मोदी की रैली में संबोधन से पहले यहां रामलीला मैदान में अपने संबोधन में कहा कि आज खास मकसद से यहां आएं हैं हम। लोगों का यह सैलाब मोदी जी का धन्यवाद करने आए हैं । बहुत वर्षों से जो मसले फंसे हुए थे वो मोदी जी ने एक झटके में कर दिया। आज 1731 कालोनियों को पास कर दिया। हम ऐसे महसूस करते थे कि जिस रेलगाड़ी में बैठे हुए थे कोई मंजिल से पहले निकाल न दे। 1731 कालोनियों में हर शख्श मालिकाना हक दे दिया।


रामलीला मैदान में पीएम मोदी की रैली से पहले लोगों की भीड़ जमा हो गई है। आज पीएम मोदी यहां एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की रैली में आए लोग नारे लगा रहे हैं।
दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी: रामलीला मैदान में पीएम मोदी की रैली के मद्देनजर राजघाट से दिल्लीगेट तक किसी भी व्यावसायिक वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी। विवेकानंद मार्ग से कमला मार्केट चौक की ओर जाने वाली डीडीयू मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित।
Traffic advisory: No commercial vehicle will be allowed from Raj Ghat to Delhi Gate ahead of PM Modi's rally at Ramlila Maidan. Restrictions on DDU Marg towards Kamla Market Chowk via Vivekanand Marg.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 22, 2019
दिल्ली पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की अतिरिक्त इकाइयों को आज रैली में सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।
आज के संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजधानी में अनधिकृत कॉलोनियों के करीब 40 लाख निवासियों को मालिकाना हक देने के पार्टी के वादे पर बात करने की संभावना है, जिसे हाल ही में एक निर्णय के माध्यम से पूरा किया गया है।
दिल्ली के रामलीला मैदान में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रैली को संबोधित करेंगे। पीएम की रैली को देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi to address a rally at Ram Leela Maidan later today, security tightened in the area pic.twitter.com/QktUV4byb3
— ANI (@ANI) December 22, 2019