Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi in Tamil Nadu: राम मंदिर उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ने लगाई रामेश्वरम में डुबकी, श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में की पूजा

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Sat, 20 Jan 2024 07:48 PM (IST)

    PM Modi visit Tamil Nadu पीएम मोदी तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने आज तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में कंब रामायण के छंदों का पाठ सुना। बता दें कि पीएम मोदी श्री रंगनाथस्वामी मंदिर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। पीएम ने राजभवन में रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया।

    Hero Image
    PM Modi visit Tamil Nadu: पीएम मोदी ने तमिलनाडु के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना (फोटो एएनआई)

    एएनआई, तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु)। PM Modi visit Tamil Nadu: पीएम मोदी तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने आज तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

    श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पीएम मोदी ने तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में कंब रामायण के छंदों का पाठ सुना। इस प्राचीन मंदिर की यात्रा के दौरान उन्होंने पारंपरिक तमिल पोशाक पहनी थी। बता दें कि पीएम मोदी श्री रंगनाथस्वामी मंदिर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 'अग्नितीर्थ' समुद्र तट पर पवित्र स्नान करने के बाद भगवान रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा की और रुद्राक्ष-माला से जाप भी किया। पुजारियों द्वारा उन्हें पारंपरिक सम्मान दिया गया। पीएम मोदी मंदिर में आयोजित भजनों में भी हिस्सा लिया।

    पीएम मोदी भगवान विष्णु के मंदिर में हाथ जोड़कर प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर के हाथी को खाना खिलाकर आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री को मंदिर के पुजारियों द्वारा भगवान विष्णु के आशीर्वाद का प्रतीक मुकुट प्रदान किया गया।

    मंदिर के मुख्य पुजारी ने जताई खुशी

    मंदिर के मुख्य पुजारी सुंदर भट्टर ने पीएम के दौरे पर खुशी जताते हुए कहा, 'भारत के सभी भक्त बहुत खुश हैं कि हमारे पीएम श्रीरंगम का दौरा कर रहे हैं। भगवान रंगनाथ भी पीएम के दौरे से खुश हैं। हमारे पीएम सभी के कल्याण की परवाह करते हैं, इसलिए रंगनाथ भी खुश हैं। यह श्रीरंगम के लिए एक सौभाग्यशाली अवसर है। इससे पहले कोई भी प्रधानमंत्री श्रीरंगम नहीं आया है, हम सभी को उनकी यात्रा पर बहुत गर्व है।'

    राजभवन में लगाया रुद्राक्ष का पौधा

    इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के साथ राजभवन में रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया।

    यह भी पढ़ें- Exclusive: 'पौराणिक घटना है प्रभु श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा', स्वामी मैथिलीशरण ने दिया Ram Mandir से जुड़े हर सवाल का जवाब

    बता दें कि श्रीरंगम मंदिर तमिलनाडु का एक प्राचीन वैष्णव मंदिर है और यह लगभग संगम युग का है। इस मंदिर के निर्माण में चोल, पांड्य, होयसल और विजयनगर साम्राज्य ने योगदान दिया है।

    यह भी पढ़ें- Trains To Ayodhya: बड़ी संख्या में लोग जाना चाहते हैं अयोध्या, बढ़ती मांग को देख भारतीय रेलवे ने किया ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव