Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parliament Winter Session: हंगामेदार शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन PM मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 06:24 PM (IST)

    संसद का यह शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार रहा। इस बीच सत्र के आखिरी दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी और अन्य नेताओं से मुलाकात की। शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भी सांसदों के निलंबन की प्रक्रिया जारी रही। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष के तीन और सांसदों को निलंबित कर दिया।

    Hero Image
    शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन PM मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की (फोटो, एएनआई)

    एएनआई, नई दिल्ली। संसद का यह शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार रहा। इस बीच सत्र के आखिरी दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी और अन्य नेताओं से मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने सभी नेताओं को धन्यवाद दिया। आमतौर पर हर संसद सत्र के खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री और सभी पार्टियों के नेता स्पीकर से मिलने जाते हैं।

    शिवसेना और बीजेडी बैठक में शामिल रहीं

    विपक्ष के अधिकतर नेता निलंबित होने के कारण इस बैठक से दूर रहे। बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और प्रल्हाद जोशी के अलावा बीजू जनता दल के भर्तृहरि महताब और शिव सेना के राहुल शेवाले समेत अन्य नेता मौजूद रहे। जबकि शिवसेना महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी है, बीजेडी तटस्थ रुख रखती है लेकिन समय-समय पर केंद्र सरकार का समर्थन करती रही है।

    आखिरी दिन सांसदों की निलंबन प्रक्रिया जारी रही

    वहीं, शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भी सांसदों के निलंबन की प्रक्रिया जारी रही। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष के तीन और सांसदों को निलंबित कर दिया। इस तरह से संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में निलंबित होने वाले सांसदों की संख्य बढ़कर 146 पहुंच गई।

    ये हैं तीनों निलंबित सांसद

    निलंबित होने वाले तीनों सांसद कांग्रेस के हैं, जिसमें नकुलनाथ, डीके सुकेश और दीपक बैज शामिल हैं। बता दें कि संसद में हुई सुरक्षा चूक मामले को लेकर समूचा विपक्ष सदन में गृह मंत्री अमित शाह के बयान देने की मांग कर रहा है। गृह मंत्री के अबतक बयान नहीं आने के कारण विपक्षी सांसद हंगामा कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: कतर में भारतीय नौसेना के 8 पूर्व कर्मियों को मिली मौत की सजा पर विदेश मंत्रालय ने दिया अपडेट, कहा- घटना में शामिल...