Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शांति के रास्ते पर आगे बढ़कर अपने सपने पूरे करें, मैं साथ हूं'; मणिपुर में PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 04:23 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में 7000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि मणिपुर आशा और आकांक्षाओं की धरती है हालाँकि हिंसा ने इसे प्रभावित किया है। मोदी ने शांति बनाए रखने की अपील की और पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर जोर दिया।

    Hero Image
    हिंसाग्रस्त मणिपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मई 2023 में घातक जातीय हिंसा भड़कने के दो साल बाद मणिपुर की अपनी पहली यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (13 सितंबर) को कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

    यह यात्रा पांच राज्यों के तीन दिवसीय दौरे के हिस्से के रूप में हो रही है, जिसके दौरान प्रधानमंत्री 71,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत शनिवार सुबह मिजोरम के आइजोल की यात्रा से की, जहां उन्होंने बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन किया, जो मिजोरम को पहली बार भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिपुर में पीएम मोदी की बड़ी बातें

    1. उन्होंने कहा, मणिपुर की धरती आशा और आकांक्षाओं की धरती है। दुर्भाग्य से, हिंसा ने इस खूबसूरत क्षेत्र पर अपनी छाया डाल दी है। कुछ समय पहले, मैं राहत शिविरों में रह रहे प्रभावित लोगों से मिला। उनसे मिलने के बाद, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मणिपुर में आशा और विश्वास का एक नया सवेरा उग रहा है।
    2. पीएम मोदी ने कहा, आज, मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं मणिपुर के लोगों के साथ हूं। किसी भी जगह विकास की जड़ें जमाने के लिए शांति आवश्यक है। पिछले ग्यारह वर्षों में, पूर्वोत्तर में कई संघर्ष और विवाद सुलझ गए हैं। लोगों ने शांति का मार्ग चुना है और विकास को प्राथमिकता दी है।
    3. प्रधानमंत्री ने आगे कहा, मणिपुर की सीमा अन्य देशों से लगती है और यहां कनेक्टिविटी हमेशा से एक चुनौती रही है। मैं समझता हूं कि खराब कनेक्टिविटी के कारण आपको किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
    4. उन्होंने बताया, इसलिए, 2014 से, मैंने मणिपुर में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर बहुत जोर दिया है। इसके लिए, भारत सरकार ने दो स्तरों पर काम किया है। पहला, हमने रेल और सड़क परियोजनाओं के लिए बजट में कई गुना वृद्धि की है। दूसरा, हमने शहरों से गांवों तक सड़कें बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है।
    5. विकास की बात दोहराते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हाल के वर्षों में, यहां राष्ट्रीय राजमार्गों पर ₹3,700 करोड़ खर्च किए गए हैं और ₹8,700 करोड़ के निवेश से नए राजमार्गों पर काम चल रहा है। भारत सरकार मणिपुर की विकास यात्रा को गति देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी भावना से, मैं आज आपके बीच आया हूं।
    6. परियोजनाओं की बात करते हुए उन्होंने कहा, कुछ समय पहले, इसी मंच से, लगभग ₹7,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। ये परियोजनाएं मणिपुर के लोगों और हमारे आदिवासी समुदायों के जीवन में महत्वपूर्ण सुधार लाएंगी।
    7. हिंसा को लेकर उन्होंने कहा, हमें संतोष है कि हाल ही में hills और valley में... अलग-अलग groups के साथ समझौतों के लिए बातचीत हुई है। ये भारत सरकार के उन प्रयासों का हिस्सा है... जिसमें संवाद, सम्मान और आपसी समझ को महत्व देते हुए शांति की स्थापना के लिए काम किया जा रहा है।
    8. पीएम मोदी ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, मैं सभी संगठनों से अपील करूंगा कि शांति के रास्ते पर आगे बढ़कर अपने सपनों को पूरा करें। मैं आपके साथ हूं... भारत सरकार मणिपुर के लोगों के साथ है।
    9. मणिपुर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, मणिपुर के नाम में ही मणि है, ये वो मणि है जो आने वाले समय में पूरे नॉर्थ-ईस्ट की चमक को बढ़ाने वाली है। भारत सरकार का निरंतर प्रयास रहा है कि मणिपुर को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे ले जाएं। इसी कड़ी में मैं आज यहां आप सभी के बीच आया हूं।
    10. उन्होंने कहा, थोड़ी देर पहले ही करीब 7 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास हुआ है। ये प्रोजेक्ट्स मणिपुर के लोगों की, यहां हिल्स पर रहने वाले ट्राइबल समाज की जिंदगी को और बेहतर बनाएंगे।

    यह भी पढ़ें- PM Modi Live: 'मणिपुर मां भारती के मुकुट पर सजा रत्न', इंफाल में बोले पीएम मोदी