Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल केरल दौरे पर जाएंगे PM Modi, ISRO की तीन तकनीकी सुविधाओं का करेंगे उद्घाटन; गगनयान मिशन की भी करेंगे समीक्षा

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 26 Feb 2024 04:13 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की तीन प्रमुख तकनीकी सुविधाओं (Technical Facilities) का भी उद्घाटन करेंगे। केरल की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) भी जाएंगे जहां वह मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम गगनयान मिशन की समीक्षा भी करेंगे। वह तमिलनाडु के महेंद्रगिरि में इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में एक सेमी-क्रायोजेनिक इंटीग्रेटेड इंजन एवं स्टेज टेस्ट सुविधा का भी उद्घाटन करेंगे।

    Hero Image
    पीएम मोदी मंगलवार को ISRO की तीन तकनीकी सुविधाओं का करेंगे उद्घाटन। फाइल फोटो।

    पीटीआई, तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को केरल यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह राज्य में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की तीन प्रमुख तकनीकी सुविधाओं (Technical Facilities) का भी उद्घाटन करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) भी जाएंगे, जहां वह मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम 'गगनयान' मिशन की समीक्षा भी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र भी जाएंगे PM Modi

    पीएम मोदी विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में एक ट्राइसोनिक विंड टनल और तमिलनाडु के महेंद्रगिरि में इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में एक सेमी-क्रायोजेनिक इंटीग्रेटेड इंजन एवं स्टेज टेस्ट सुविधा और श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में पीएसएलवी एकीकरण सुविधा का उद्घाटन करेंगे।

    इसरो का प्रमुख केंद्र है साराभाई अंतरिक्ष केंद्र

    मालूम हो कि विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र इसरो का ही एक प्रमुख केंद्र है, जो प्रक्षेपण यान प्रौद्योगिकी का डिजाइन और विकास करता है। इसरो ने बताया कि ट्राइसोनिक विंड टनल रॉकेट और विमानों के स्केल किए गए मॉडलों पर उनकी वायुगतिकीय विशेषताओं का मूल्यांकन करने और उनके डिजाइन विकसित करने के लिए एक नियंत्रित समान वायु प्रवाह उत्पन्न करता है।

    पीएसएलवी एकीकरण सुविधा का करेंगे उद्घाटन

    मालूम हो कि पीएम मोदी ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में, जिस पीएसएलवी एकीकरण सुविधा का उद्घाटन करेंगे उसकी परिकल्पना फर्स्ट लॉन्च पैड (एफएलपी) से लॉन्च आवृत्ति बढ़ाने के लिए आवश्यक प्रणालियों जैसे इंटीग्रेशन बिल्डिंग, सर्विस बिल्डिंग, रेल ट्रैक और संबंधित सिस्टम को साकार करने के लिए की गई थी।

    पदयात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

    वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि पीएम मोदी इन सभी आधिकारिक कार्यक्रमों के बाद भाजपा की राज्य इकाई द्वारा आयोजित पदयात्रा के समापन समारोह में भी हिस्सा लेंगे।