पीएम मोदी ने कोलकाता में किया संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्धाटन, सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर तीन दिन होगा मंथन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में सेना की पूर्वी कमान मुख्यालय में 16वें संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में तीनों सेनाओं के शीर्ष कमांडर सुरक्षा मुद्दों रणनीति और सैन्य तैयारियों पर विचार करेंगे। पीएम मोदी ने भारतीय सशस्त्र बल विजन 2047 दस्तावेज़ का अनावरण किया और ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों की भूमिका की सराहना की।

राजीव कुमार झा, जागरण, कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोलकाता में सेना की पूर्वी कमान मुख्यालय विजय दुर्ग में भारतीय सशस्त्र बलों के तीन दिवसीय 16वें संयुक्त कमांडर सम्मेलन (सीसीसी) का उद्घाटन किया।
15 से 17 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में देशभर से तीनों सेनाओं के शीर्ष कोर कमांडर्स एक मंच पर एकत्रित होकर सुरक्षा संबंधी विभिन्न मुद्दों, भावी रणनीति व सैन्य तैयारियों पर तीन दिनों तक गहन विचार मंथन करेंगे।
भारतीय सशस्त्र बल विजन 2047' दस्तावेज का भी अनावरण
प्रधानमंत्री ने सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों की अनुकरणीय भूमिका की सराहना की और राष्ट्र निर्माण में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला।
कोलकाता में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से एक जारी एक संक्षिप्त बयान में बताया गया कि इस मौके पर पीएम ने भविष्य के लिए तैयार भारतीय सशस्त्र बलों का मार्ग प्रशस्त करते हुए 'भारतीय सशस्त्र बल विजन 2047' दस्तावेज का भी अनावरण किया।
पीएम उद्घाटन सत्र में शीर्ष सैन्य कमांडरों के साथ सुबह से करीब साढ़े तीन घंटे से अधिक समय तक पूर्वी कमान मुख्यालय में रहे।
‘सुधारों का वर्ष - भविष्य के लिए परिवर्तन’
यह सम्मेलन सशस्त्र बलों का शीर्ष विचार-मंथन मंच है, जो देश के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व को वैचारिक और रणनीतिक स्तर पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए एक साथ लाता है।
बयान में बताया गया कि ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में आयोजित इस वर्ष के सम्मेलन में भारतीय सशस्त्र बलों में परिवर्तनकारी सुधारों और अभियानगत तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस बार का विषय है ‘सुधारों का वर्ष – भविष्य के लिए परिवर्तन’।
सम्मेलन में सेना के आधुनिकीकरण, संयुक्तता, एकीकरण और बहु-क्षेत्रीय युद्ध के लिए परिचालन तत्परता बढ़ाने सहित कई रणनीतिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।
इस सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और सेना, वायुसेना तथा नौसेना के प्रमुखों सहित शीर्ष सैन्य कमांडर भाग ले रहे हैं। यह संयुक्त सम्मेलन दो साल पर होता है। आखिरी संयुक्त कमांडर सम्मेलन 2023 में भोपाल में आयोजित हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।