Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Visit Tamil Nadu: 'मेक इन इंडिया का ब्रांड एंबेसडर बन रहा तमिलनाडु', पीएम बोले- मैंने तमिल संस्कृति के बारे में बहुत कुछ सीखा

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 02 Jan 2024 01:32 PM (IST)

    PM Modi Visit Tamil Nadu प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नए टर्मिनल भवन भी शामिल है। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि 2024 में मेरा पहला सार्वजनिक कार्यक्रम तमिलनाडु में हो रहा है। आज लगभग 20000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

    Hero Image
    PM Modi Visit Tamil Nadu: पीएम मोदी ने 20 हजार करोड़ की सौगात दी। (फोटो एएनआई)

    एएनआई, तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु को 20 हजार करोड़ से अधिक की सौगात दी। उन्होंने तिरुचिरापल्ली में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नए टर्मिनल भवन भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने दी 20 हजार करोड़ की सौगात

    पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कामना करता हूं कि साल 2024 सभी के लिए शांतिपूर्ण और समृद्ध हो। यह सौभाग्य की बात है कि 2024 में मेरा पहला सार्वजनिक कार्यक्रम तमिलनाडु में हो रहा है। आज लगभग 20,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी, जो तमिलनाडु की प्रगति को मजबूत करेंगी। मैं आपको इन परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं।

    तमिलनाडु के लोगों के साथ खड़ी है सरकार- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,'पिछले कुछ सप्ताह तमिलनाडु के लोगों के लिए मुश्किल भरे रहे। हमने भारी बारिश के कारण कई लोगों को खोया है। संपत्ति का भी भारी नुकसान हुआ है। केंद्र सरकार इस मुश्किल समय में तमिलनाडु के लोगों के साथ खड़ी है। हम राज्य सरकार को हर तरह की संभव मदद उपलब्ध करा रहे हैं।'

    'तमिल संस्कृति के बारे में बहुत कुछ सीखा'

    पीएम ने कहा कि भारत को तमिलनाडु की जीवंत संस्कृति और विरासत पर गर्व है। मेरे कई तमिल मित्र थे और मुझे उनसे तमिल संस्कृति के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला। मैं दुनिया में जहां भी जाता हूं, मैं खुद को तमिलनाडु के बारे में बात करने से नहीं रोक सकता। पवित्र सेनगोल को नए संसद भवन में स्थापित किया गया, जो सुशासन के उस मॉडल से प्रेरणा लेने का एक प्रयास है, जो तमिल विरासत ने देश को दिया है।

    विकसित भारत बनाने के हैं आने वाले 25 साल- पीएम मोदी

    उन्होंने आगे कहा कि आजादी का अमृतकाल, यानि आने वाले 25 साल भारत को डेवलप्ड नेशन बनाने के हैं। जब मैं विकसित भारत की बात करता हूं तो इसमें आर्थिक और सांस्कृतिक, दोनों पहलू शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- PM Modi Visit Tamil Nadu: 'विकसित भारत के लिए अहम है भारतीदासन विश्वविद्यालय का हर एक ग्रेजुएट', तमिलनाडु में बोले पीएम मोदी

    मेक इन इंडिया का ब्रांड एंबेसडर बन रहा तमिलनाडु- पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है, आज भारत दुनिया में एक नई उम्मीद बनकर उभरा है। बड़े निवेशक देश में निवेश कर रहे हैं और इसका फायदा तमिलनाडु और देश की जनता को मिल रहा है। तमिलनाडु मेक इन इंडिया का बड़ा ब्रांड एंबेसडर बन रहा है।

    विकास और रोजगार का केंद्र बनें एयरपोर्ट- सिंधिया

    केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि एयरपोर्ट न केवल यात्रा का माध्यम बनें, बल्कि विकास और रोजगार का केंद्र बनें। इस क्षेत्र में पीएम के नेतृत्व में पिछले साढ़े 9 सालों में एक बदलाव हुआ है। हर कोई जो हवाई चप्पल पहनता है, उसे भी हवाई चप्पल में यात्रा करनी चाहिए। हवाई जहाज हमारे देश के लोगों के लिए प्रधानमंत्री की आकांक्षा है।

    यह भी पढ़ें- Tiruchirappalli Airport: तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर कलाकृतियों में दिखेगी यहां की विरासत, देखें खूबसूरत तस्वीरें