Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TB Treatment: अब 6 महीने में होगा TB का इलाज, नई प्रणाली को मोदी सरकार की मंजूरी

    Updated: Fri, 06 Sep 2024 10:37 PM (IST)

    TB Treatment केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत बहु-औषधि प्रतिरोधी तपेदिक (एमडीआर-टीबी) के लिए एक नई उपचार (बीपीएएलएम) पद्धति को शुरू करने को मंजूरी दे दी है। यह पद्धति अत्यधिक प्रभावी है और इससे एमडीआर-टीबी का उपचार कम समय में संभव है। इस उपचार में प्रीटोमानिड नामक एक नई टीबी रोधी दवा को शामिल किया गया है।

    Hero Image
    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एमडीआर-टीबी के उपचार की नई पद्धति को मंजूरी दे दी है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। अब केवल छह महीने में टीबी का प्रभावी उपचार संभव होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मल्टी- ड्रग रेसिस्टेंट ट्यूबरकुलोसिस (एमडीआर-टीबी) या दवा प्रतिरोधिक तपेदिक के उपचार की नई पद्धति को मंजूरी दे दी है। 

    इस उपचार में प्रीटोमानिड नामक एक नई टीबी रोधी दवा को बेडाक्विलाइन और लाइनज़ोलिड (मोक्सीफ्लोक्सासिन के साथ या बिना) के साथ शामिल किया गया है। 

    एमडीआर-टीबी का पारंपरिक उपचार

    भारत में एमडीआर-टीबी के 75,000 रोगी इस उपचार विधि का लाभ उठा सकेंगे। इस समय एमडीआर-टीबी का पारंपरिक उपचार 20 महीने तक चलता है। इसके दुष्परिणाम भी सामने आ सकते हैं।

    टीबी उपचार के लिए दवाई 

    मंत्रालय ने राष्ट्रीय तपेदिक उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत टीबी के उपचार के लिए बेहद प्रभावी उपचार 'बीपीएएलएम' को स्वीकृति दे दी है। 'बीपीएएलएम' पद्धति में चार दवाएं-प्रीटोमैनिड, बेडेक्विलिन और लिनजोलिड और माक्सीफ्लाक्सेसिन - शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइसेंस को मंजूरी

    यह पुरानी एमडीआर-टीबी उपचार विधि की तुलना में सुरक्षित, अधिक प्रभावी है। 'प्रीटोमैनिड' को भारत में उपयोग के लिए स्वीकृति व लाइसेंस केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) पहले ही दे चुका है।

    नए उपचार को मंजूरी

    बीपीएएलएम पद्धति काफी कारगर है। यह एमडीआर-टीबी को केवल छह महीने में ठीक कर सकती है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के परामर्श के बाद टीबी के इस नए उपचार को मंजूरी दी।

    2025 तक टीबी मुक्त भारत

    मंजूरी देने से पहले इस उपचार की देशभर के विशेषज्ञों ने गहन समीक्षा की है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के तहत भारत ने 2025 तक टीबी से मुक्ति पाने का लक्ष्य रखा है।