Har Ghar Tiranga: पीएम नरेंद्र मोदी ने बदला अपना सोशल मीडिया प्रोफाइल, देशवासियों से हर घर तिरंगा कैंपेन से जुड़ने का किया आह्वान
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया के प्रोफाइल को तिरंगा से बदल लिया है। उन्होंने सभी देशवासियों से अपने-अपने सोशल मीडिया प्रोफइल में तिरंगे का इस्तेमाल करने को कहा है। कई नेताओं ने भी अपने प्रोफाइल में तिरंगे का इस्तेमाल किया है।
नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वतंत्रता दिवस से पहले अपने सोशल मीडिया के प्रोफाइल पिक्चर को बदल कर उसकी जगह तिरंगा लगा लिया है। उन्होंने सभी देशवासियों से अपने-अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर उसकी जगह तिरंगा लगाने को कहा।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ' हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो आज यानी दो अगस्त विशेष है, हमारा देश हर घर तिरंगा के लिए पूरी तरह से तैयार है, इस आंदोलन के माध्यम से हम सामूहिक रूप से अपने तिरंगा का सम्मान कर रहे हैं। मैंने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को तिरंगा से बदल दिया है। आप सभी देशवासी भी अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को तिरंगा से बदलें।'
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को सभी देशवासियों से आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर दो अगस्त से लेकर 15 अगस्त के बीच अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर या तिरंगे को सोशल मीडिया प्रोफाइल में लगाकर हर घर तिरंगा अभियान को एक जन आंदोलन में बदलने का आह्वान किया था। पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा था कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान 13 से 15 अगस्त तक एक विशेष आंदोलन हर घर तिरंगा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को अपने-अपने घरो में फहराकर हर घर तिरंगा आंदोलन को आगे बढ़ाने को कहा।
उन्होंने आगे कहा, 'दो अगस्त को पिंगली वेंकैया की जयंती है, जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किया था। मैं सभी नागरिकों से 2 से 15 अगस्त के बीच सोशल मीडिया के प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगा इस्तेमाल करने का निवेदन करता हूं।'
भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी के तहत हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार की एक पहल है, जिसके माध्यम से स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर देश वासियों को अपने लोगों संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाना है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने सोशल मीडिया के प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगे का इस्तेमाल किया है। बिस्वा ने अपने प्रफाइल को तिरंगा से बदलने के साथ-साथ अन्य लोगों से भी अपने-अपने प्रोफाइल में तिरंगे का इस्तेमाल करने को कहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।