Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Bangladesh Relations: 3 भारतीय सहायता प्राप्त विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, PM मोदी बोले- भारत-बांग्लादेश के रिश्ते नई ऊंचाइयां छू रहे

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 11:34 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन भारतीय सहायता प्राप्त विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन विकास परियोजनाओं के उद्घाटन पर पीएम शेख हसीना ने कहा ...मैं हमारे दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन को मजबूत करने की आपकी प्रतिबद्धता के लिए आभार व्यक्त करती हूं।

    Hero Image
    3 भारतीय सहायता प्राप्त विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

    एएनआई, नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन भारतीय सहायता प्राप्त विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

    3 परियोजनाओं का हुआ उद्घाटन

    जानकारी के लिए बता दें कि तीन परियोजनाएं हैं अखौरा- अगरतला क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक, खुलना - मोंगला पोर्ट रेल लाइन और बांग्लादेश के रामपाल में मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट की यूनिट - II।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और बांग्लादेश के बीच तीन विकास परियोजनाओं के उद्घाटन पर पीएम शेख हसीना ने कहा, ...मैं हमारे दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन को मजबूत करने की आपकी प्रतिबद्धता के लिए आभार व्यक्त करती हूं।

    भारत-बांग्लादेश के रिश्ते नई ऊंचाइयां छू रहे- PM मोदी

    भारत और बांग्लादेश के बीच तीन विकास परियोजनाओं के उद्घाटन पर PM नरेंद्र मोदी ने कहा, यह खुशी की बात है कि एक बार फिर हम भारत-बांग्लादेश सहयोग की सफलता का जश्न मनाने के लिए जुड़े हैं। हमारे रिश्ते लगातार नई ऊंचाईयां छू रहे हैं। पिछले 9 वर्षों में हमने मिलकर जो काम किया है, वह इससे पहले के दशकों में भी नहीं हुआ था।

    पिछले 9 सालों में 3 नई ट्रेन सेवाएं हुई हैं शुरू- PM

    भारत और बांग्लादेश के बीच तीन विकास परियोजनाओं के उद्घाटन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, सीमा पर शांति, सुरक्षा और स्थिरता स्थापित करने के लिए हमने दशकों से लंबित भूमि सीमा समझौते पर हस्ताक्षर किए। हमने समुद्री सीमा का भी समाधान किया... पिछले 9 वर्षों में ढाका, शिलांग, अगरतला, गुवाहाटी और कोलकाता को जोड़ने वाली 3 नई बस सेवाएं शुरू की गई हैं... पिछले 9 वर्षों में 3 नई ट्रेन सेवाएं भी शुरू हुई हैं। 2020 से भारत और बांग्लादेश के बीच पार्सल और कंटेनर ट्रेनें भी चल रही हैं... भारत और बांग्लादेश के बीच दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज गंगा विलास शुरू करके पर्यटन को बढ़ावा दिया गया है...

    यह भी पढ़ें- Nirmala Sitharaman: तीन दिवसीय श्रीलंका दौरे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, NAAM 200 कार्यक्रम को करेंगी संबोधित

    यह भी पढ़ें- PM Modi आज 'एशियाई पैरा गेम्स' के विजेताओं से करेंगे संवाद, खेल में शानदार प्रदर्शन के लिए देंगे बधाई