Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी ने 'प्रिय मित्र' ट्रंप को लगाया फोन, बताया किन मुद्दों पर अमेरिका के राष्ट्रपति से हुई बात

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 08:16 PM (IST)

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी ने आज फोन पर बात की। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ये पहला मौका है जब दोनों देशों के नेताओं के बीच ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर एक दूसरे से बात की। (फाइल फोटो- एजेंसी)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की कमान संभाली थी। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी की उनसे बात हुई है। दोनों नेताओं के बीच दोनों देशों के आपसी रिश्तों पर चर्चा की गई। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने की ट्रंप से बात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई। उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभकारी और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।"

    सात दिन पहले भी दी थी बधाई

    गौरतलब है कि 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही पीएम मोदी ने उन्होंने बधाई दी थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने ट्रंप के लिए बधाई संदेश लिखा था।

    पीएम मोदी ने कहा था,"मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुँचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूँ। आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ!"

    यह भी पढ़ें: 'बस कुछ समय बाद पूरे देश में...', यूनिफॉर्म सिविल कोड पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया बड़ा बयान

    यह भी पढ़ें: अब एक देश-एक समय होगा लागू, उल्लंघन पर लगेगा जुर्माना; जानिए इससे क्या होगा फायदा