PM मोदी ने 'प्रिय मित्र' ट्रंप को लगाया फोन, बताया किन मुद्दों पर अमेरिका के राष्ट्रपति से हुई बात
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी ने आज फोन पर बात की। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ये पहला मौका है जब दोनों देशों के नेताओं के बीच फोन पर बात हुई है। इससे पहले जब ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली तो पीएम मोदी ने उनको शुभकामनाएं दी थी। पीएम मोदी ने कहा था कि दोनों देश एक साथ मिलकर काम करेंगे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की कमान संभाली थी। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी की उनसे बात हुई है। दोनों नेताओं के बीच दोनों देशों के आपसी रिश्तों पर चर्चा की गई। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है।
पीएम मोदी ने की ट्रंप से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई। उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभकारी और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।"
Delighted to speak with my dear friend President @realDonaldTrump @POTUS. Congratulated him on his historic second term. We are committed to a mutually beneficial and trusted partnership. We will work together for the welfare of our people and towards global peace, prosperity,…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 27, 2025
सात दिन पहले भी दी थी बधाई
गौरतलब है कि 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही पीएम मोदी ने उन्होंने बधाई दी थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने ट्रंप के लिए बधाई संदेश लिखा था।
पीएम मोदी ने कहा था,"मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुँचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूँ। आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ!"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।