Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi: इंदौर से लेकर G20 तक का जिक्र, प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 09 Jan 2023 01:40 PM (IST)

    Pravasi Bharatiya Divas 2023 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सम्मेलन में भारत के विकास कार्यों का बखान किया। पीएम मोदी के सम्मेलन से जुड़ी इन 10 बातों पर नजर डालते हैं।

    Hero Image
    Pravasi Bharatiya Divas 2023: पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

    इंदौर, एजेंसी। Pravasi Bharatiya Divas 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सम्मेलन में भारत के विकास कार्यों का बखान किया। पीएम मोदी ने सम्मेलन के दौरान जी20 की अध्यक्षता का भी जिक्र किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष भारत दुनिया के G20 समूह की अध्यक्षता भी कर रहा है। भारत इस जिम्मेदारी को एक बड़े अवसर के रूप में देख रहा है। हमारे लिए ये दुनिया को भारत के बारे में बताने का अवसर है। पीएम मोदी के सम्मेलन से जुड़ी इन 10 बातों पर नजर डालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

    • पीएम मोदी ने कहा आज भारत के पास सक्षम युवाओं की बड़ी तादात है। हमारे युवाओं के पास स्किल है और काम करने के लिए जरूरी जज्बा और ईमानदारी भी है। भारत की ये 'स्किल कैपिटल' दुनिया के विकास का इंजन बन सकती है।
    • पीएम मोदी ने कहा कि इस साल भारत दुनिया के G-20 समूह की अध्यक्षता भी कर रहा है। भारत इस जिम्मेदारी को एक बड़े अवसर के रूप में देख रहा है। हमारे लिए ये दुनिया को भारत के बारे में बताने का अवसर है। ये दुनिया के लिए भारत के अनुभवों से सीखने का अवसर है।
    • पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के इतने अलग-अलग देशों में जब भारत के लोग एक कॉमन फैक्टर की तरह दिखते हैं तो वसुधैव कुटुंबकम् की भावना के साक्षात दर्शन होते हैं। दुनिया के किसी एक देश में जब भारत के अलग-अलग प्रान्तों और क्षेत्रों के लोग मिलते हैं तो एक भारत, श्रेष्ठ भारत का सुखद एहसास होता है।

    • पीएम मोदी ने सम्मेलन के दौरान कहा कि हमने सदियों पहले वैश्विक व्यापार की असाधारण परंपरा शुरू की थी। हम असीम लगने वाले समंदरों के पार गए। अलग-अलग देशों, अलग-अलग सभ्यताओं के बीच व्यावसायिक संबंध कैसे साझी समृद्धि के रास्ते खोल सकती है, भारत ने ये करके दिखाया।
    • पीएम मोदी ने कहा ये 'प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन' मध्य प्रदेश की धरती पर हो रहा है, जिसे देश का ह्रदय क्षेत्र कहा जाता है। मध्य प्रदेश में मां नर्मदा का जल, यहां के जंगल, आदिवासी परंपरा और यहां का अध्यात्म आपकी यात्रा को अविस्मरणीय बनाएगी।
    • पीएम मोदी ने कहा कि यह प्रवासी भारतीय दिवस कई मायनों में खास है। अभी कुछ महीने पहले ही हमने भारत की आजादी के 75 साल मनाए हैं। यहां स्वतंत्रता संग्राम की प्रदर्शनी लगाई गई है। देश अमृत काल में प्रवेश कर चुका है। भारत की वैश्विक दृष्टि को मजबूती मिलेगी।
    • पीएम मोदी ने सम्मेलन में कहा कि इंदौर एक शहर नहीं, एक दौर है। मैं चाहता हूं कि आप सभी इंदौर में भोजन का आनंद लें, एक ऐसा शहर जो नमकीन से लेकर पोहा तक के व्यंजनों के लिए जाना जाता है। यहां सब कुछ एक अविस्मरणीय स्वाद है। छप्पन दुकान अत्यधिक प्रसिद्ध है और सराफा बाजार विश्व प्रसिद्ध स्थल है।

    • पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र अगले 25 वर्षों के 'अमृत काल' में प्रवेश कर चुका है और हमारे प्रवासी भारतीय समुदाय को वैश्विक स्तर पर भारत की भूमिका को और ऊपर उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।
    • 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा मैं सभी भारतीय प्रवासियों को भारत का ब्रांड एंबेसडर कहता हूं। भारत के ब्रांड एंबेसडर के रूप में आपकी भूमिका विविध है। आप मेक इन इंडिया, योग, हस्तशिल्प उद्योग और साथ ही भारत के बाजरा के ब्रांड एंबेसडर हैं।
    • पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक मंच पर आज भारत की आवाज, भारत का संदेश, भारत की कही बात एक अलग ही मायने रखती है। भारत की ये बढ़ती हुई ताकत आने वाले दिनों में और भी ज्यादा बढ़ने वाली है।

    Live Pravasi Bharatiya Divas 2023: पीएम नरेन्द्र मोदी बोले- 'भारतीयों ने जो ठाना वो करके दिखाया, हमारे लिए पूरा संसार ही स्वदेश है'