Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीके सिंह के बयान पर भड़की कांग्रेस, पीएम से की बर्खास्त करने की मांग

    By Test3 Test3Edited By:
    Updated: Thu, 22 Oct 2015 05:26 PM (IST)

    देश राज्यमंत्री वी.के.सिंह की तरफ दिए एक बयान को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उन्हें फौरन बर्खास्त करने की मांग की है ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। देश के राज्यमंत्री वीके सिंह द्वारा दिये विवादित बयान पर राजनीति गरमाती जा रही है। कांग्रेस ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वीके सिंह को फौरन बर्खास्त करने की मांग की है।

    कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने वी.के. सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि- ‘हम ये मांग करते हैं कि वी.के.सिंह के खिलाफ प्रीवेंशन ऑफ एट्रोसिटिज ऑन एससी एक्ट की धारा 3 और 4 के तहत केस दर्ज किया जाना चाहिए।’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरजेवाला ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार पूरी तरह से दलित और गरीब विरोधी और अब ये सरकार पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है।

    ये भी पढ़ेंः वीके सिंह का विवादित बयान जानने के लिए यहां क्लिक करें

    हालांकि, वी.के.सिंह के बयान के बाद आक्रामक हुए विरोधियों को देखते हुए बीजेपी ने विदेश राज्यमंत्री का बचाव किया है। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि वी.के.सिंह ने फरीदाबाद की घटना को लेकर साफ कर दिया है कि उन्हें गलत तरीके से लिया गया है। वे फरीदबाद में हुई घटना की पूरी तरह से निंदा करते हैं।
    गौरतलब है कि विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने फरीदाबाद के सुनपेड गांव में दलितों को जलाए जाने की घटना के बाद केन्द्र सरकार का बचाव करते हुए अपने तर्क में कहा था कि दो दलित बच्चों की हत्या से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन अपनी बात के समर्थन में उन्होंने विवादस्पद और बड़ी ही असंवेदनशील तर्क दे डाली। वी.के.सिंह ने कहा ‘हर चीज के लिए सरकार जिम्मेदार नहीं, कहीं उसने पत्थर मार दिया कुत्ते को, तो सरकार जिम्मेदार है, ऐसा नहीं है।’