Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वोट बैंक की राजनीति के लिए...', मिजोरम में विपक्ष पर गरजे पीएम मोदी, पढ़ें और क्या-क्या कहा?

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 10:46 AM (IST)

    PM Modi Mizoram Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल समेत उत्तर पूर्वी राज्यों में हैं। 13 सितंबर से शुरू हुए इस दौरे में वह मिजोरम मणिपुर असम पश्चिम बंगाल और बिहार जाएंगे। मिजोरम में पीएम मोदी ने 8070 करोड़ रुपये की बैराबी सैरांग रेल लाइन समेत 9000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई जिससे राज्य पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ गया है।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिजोरम दौरा। फोटो- पीटीआई

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल समेत उत्तर पूर्वी राज्यों के दौरे पर हैं। पीएम मोदी का यह दौरा 13 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेगा। इस तीन दिवसीय दौरे में पीएम मोदी 5 राज्यों - मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का रुख करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी के दौरे का पहला पड़ाव मिजोरम है। मिजोरम पहुंचे पीएम मोदी ने राज्य को करोड़ों की नई सौगातें दी हैं। इनमें 8070 करोड़ रुपये की बैराबी सैरांग रेल लाइन भी शामिल है। इसी के साथ मिजोरम पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ गया है। पीएम मोदी ने 3 ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई है।

    पीएम मोदी ने मिजोरम की राजधानी आइजोल में 9000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। आइजोल बाईपास समेत थेनजोल-सियालसुक और खानकाउन-रोंगूरा में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है।

    पीएम मोदी ने क्या कहा?

    मिजोरम में परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मैं मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर हूं। दुर्भाग्य से मौसम खराब होने के कारण मैं आइजोल के लोगों से नहीं मिल सका। मगर, मैं यहां से भी आपके प्यार और स्नेह को महसूस कर सकता हूं।"

    पीएम मोदी ने कहा-

    आज मिजोरम देश के विकास में एक अहम रोल निभा रहा है। यह न सिर्फ देश बल्कि मिजोरम के लोगों के लिए भी ऐतिहासित दिन है। आज आइजोल भारत के रेलवे नक्शे में शामिल हो गया है। कई चुनौतियों का सामना करने के बाद बैराबी-सैरांग रेल लाइन को हकीकत में तब्दील किया गया है।

    पीएम मोदी ने कहा, "हमारे दिल सीधे एक-दूसरे से जुड़ते हैं। अब पहली बार सोरांग राजधानी एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली से जुड़ चुका है। यह महज रेलवे कनेक्शन नहीं है, यह ट्रांसफोर्मेशन की लाइफलाइन है। यह मिजोरम के लोगों के लिए नई क्रांति साबित होगी। अब यहां के लोग पूरे भारत से जुड़ सकेगें।"

    पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

    पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "काफी लंबे समय से हमारे देश की राजनीतिक पार्टियों ने वोट बैंक पॉलिटिक्स के लिए पूरे उत्तर पूर्वी राज्यों को नजरअंदाज किया। मगर, हमारा नजरिया पूरी तरह से अलग है। जिन्हें पहले नजरअंदाज किया गया अब वो हमारी पहली प्राथमिकता हैं।"

    उत्तर पूर्वी राज्यों में बेहतर हुई कनेक्टिविटी

    पीएम मोदी के अनुसार, "पिछले 11 सालों से हम नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए काम कर रहे हैं। यह क्षेत्र देश के लिए ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। पिछले कुछ सालों में उत्तर पूर्व के ज्यादातर राज्य रेल नेटवर्क से जुड़े। ग्रामीण सड़कें, हाईवे, मोबाइल कनेक्टिविटी, इंटरनेट कनेक्शन, पानी और बिजली का कनेक्शन मजबूत हुआ है। मिजोरम को उड़ान स्कीम का भी लाभ मिला है। बहुत जल्द यहां हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू हो जाएगी।"

    यह भी पढ़ें- शांति प्रयासों को बल देने आज मणिपुर जा रहे हैं पीएम मोदी, 10 Points में समझिए क्यों खास है ये दौरा?