Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजमेर शरीफ पर PM मोदी की ओर से चादर चढ़ाने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

    Updated: Mon, 22 Dec 2025 08:27 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर पीएम मोदी द्वारा अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाने की परंपरा पर रोक लगाने की मांग की गई है। याचिकाकर्ताओं ने इस प्रथ ...और पढ़ें

    Hero Image

    पीएम मोदी के चादर चढ़ाने पर रोक की मांग

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से अजमेर शरीफ दरगाह पर हर साल चादर चढ़ाने की परंपरा पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। यह मामला प्रधान न्यायाधीश (सीजेआइ) सूर्यकांत और जस्टिस जायमाल्या बागची की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष आया। पीठ ने कहा कि मामला सोमवार को सूचीबद्ध नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं जितेंद्र सिंह और अन्य की ओर से पेश अधिवक्ता बरुन सिन्हा को रजिस्ट्री से संपर्क करने को कहा। याचिका में कहा गया है कि प्रधानमंत्री द्वारा मोइनुद्दीन चिश्ती की अजमेर स्थित दरगाह पर चादर चढ़ाने की प्रथा की शुरुआत जवाहरलाल नेहरू ने 1947 में की थी। यह तब से जारी है और इसका कोई कानूनी या संवैधानिक आधार नहीं है।

    याचिका के अनुसार, ऐतिहासिक अभिलेखों से पता चलता है कि मोइनुद्दीन चिश्ती उन विदेशी आक्रमणों से जुड़े थे, जिन्होंने दिल्ली और अजमेर पर विजय प्राप्त की और स्थानीय आबादी का बड़े पैमाने पर दमन किया और धर्मांतरण किया, जो भारत की संप्रभुता, गरिमा और सभ्यतागत मूल्यों के बिल्कुल विपरीत थे।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)