मणिपुर समेत तीन पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, 7300 करोड़ की विकास परियोजनाओं की की देंगे सौगात
पीएम मोदी असम समेत तीन पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 13 सितंबर को मणिपुर के चूड़चंदपुर के पीस ग्राउंड से 7300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। 2023 में राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद पीएम मोदी की यह पहली यात्रा होगी। प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर इंफाल और चूड़चंदपुर जिला मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

पीटीआई, इंफाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम समेत तीन पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 13 सितंबर को मणिपुर के चूड़चंदपुर के पीस ग्राउंड से 7,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। चूड़चंदपुर में कुकी बहुसंख्ययक हैं। 2023 में राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद पीएम मोदी की यह पहली यात्रा होगी।
चूड़चंदपुर में कुकी बहुसंख्ययक हैं
पीएम मोदी मैतेयी बहुल इंफाल से 1,200 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर इंफाल और चूड़चंदपुर जिला मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
2023 से हो रही मैतेयी और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा
मणिपुर में मई 2023 से मैतेयी और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा में 260 लोग मारे गए और हजारों बेघर हुए हैं।पिछले कुछ दिनों से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि पीएम मोदी पड़ोसी राज्य मिजोरम की अपनी आधिकारिक यात्रा के साथ मणिपुर की यात्रा भी करेंगे, लेकिन सरकार या भाजपा की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई।
हालांकि, इंफाल में गुरुवार शाम लगाए गए होर्डिंग में प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। मणिपुर के एकमात्र राज्यसभा सदस्य लीशेम्बा सनाजाओबा ने प्रधानमंत्री की यात्रा को लोगों और राज्य के लिए ''बहुत सौभाग्यशाली'' बताया।
इस बीच राज्य और केंद्रीय बलों के कर्मियों को इंफाल के कांगला किले और चूड़चंदपुर में पीस ग्राउंड के चारों ओर बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। कंगला किले में भव्य मंच बनाया जा रहा है। केंद्रीय सुरक्षा अधिकारियों की टीम भी चूड़चंदपुर पहुंच गई है।
पीएम मोदी की मणिपुर यात्रा से पहले शीर्ष सैन्य अधिकारी ने भारत-म्यांमार सीमा पर अग्रिम इलाकों समेत विभिन्न जिलों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की है। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि स्पीयर कोर के जनरल आफिसर कमां¨डग लेफ्टिनेंट जनरल अभिजीत एस. पेंढारकर ने सुरक्षा समीक्षा की।
चूड़चंदपुर में उपद्रवियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प
मणिपुर के कुकी बहुल चूड़चंदपुर जिले में दो स्थानों पर गुरुवार शाम बदमाशों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हो गई। बदमाशों ने सड़कों पर लगे बैनर और कटआउट फाड़ दिए तथा पियर्सनमुन गांव और फिलियन बाजार में प्रधानमंत्री के दौरे के लिए लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया। बदमाशों ने सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर भी फेंके।
आइजल से नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
रेलवे मिजोरम की राजधानी आइजल को राष्ट्रीय राजधानी, गुवाहाटी और कोलकाता से जोड़ने वाली तीन जोड़ी नई ट्रेन सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को बैराबी-सैरांग नई रेलवे परियोजना के उद्घाटन करेंगे और तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे में पीएम मोदी असम भी जाएंगे। असम में वह 18,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।