Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi: सिक्किम दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, स्वर्ण जयंती समारोह में होंगे शामिल

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 मई को सिक्किम आ रहे हैं। वह सिक्किम के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सिक्किम को राज्य का दर्जा 50 साल पहले मिला था। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामांग ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उन्हें समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 21 May 2025 03:31 AM (IST)
    Hero Image
    सिक्किम दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, स्वर्ण जयंती समारोह में होंगे शामिल

     जागरण संवाददाता, गंगटोक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 मई को सिक्किम आ रहे हैं। वह सिक्किम के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सिक्किम को राज्य का दर्जा 50 साल पहले मिला था।

    मुख्यमंत्री के आमंत्रण को प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया

    सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामांग ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उन्हें समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री के आमंत्रण को प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है।

    ऑपरेशन सिंदूर की भी होगी बात

    उन्होंने 29 मई को सिक्किम आने और इस ऐतिहासिक अवसर को राज्यवासियों के साथ साझा करने की सहमति दी है। मुख्यमंत्री ने अपने इंटरनेट मीडिया पोस्ट में उल्लेख किया कि उन्होंने हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ देश की ऐतिहासिक उपलब्धि 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन की सफलता ने न केवल राष्ट्रीय गौरव को बढ़ाया है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत की शक्ति और दृढ़ संकल्प को भी प्रदर्शित किया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिक्किम राज्य और वहां के लोगों के प्रति अपने निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन को दोहराया।

    समारोह राजधानी गंगटोक के पालजोर स्टेडियम में होगा

    समारोह राजधानी गंगटोक के पालजोर स्टेडियम और मनन भवन में आयोजित होगा। बता दें कि सिक्किम ने 16 मई को राज्य का 50वां वर्ष पूरा किया है। इसके बाद देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का 17 और 18 मई को सिक्किम दौरा निर्धारित था, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका दौरा रद हो गया।